भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी के नामांकन पर खतरा, गलत सर्टिफिकेट देने के आरोप

BJP candidate Kaul Negi's nomination threatened, allegations of giving wrong certificate
कौल नेगी पर गलत प्राधिकारी से सर्टिफिकेट लेने के आरोप

शिमला: रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कौल नेगी के नामांकन पर खतरा मंडरा रहा है। दरअसल, कौल नेगी रामपुर अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रामपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए जो सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया है, उस पर हिमाचल कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं। इससे पहले कौल नेगी के नामांकन पर आपत्ति को लेकर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय में भी याचिका दायर की जा चुकी है।

हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल के अध्यक्ष प्रणय प्रताप सिंह ने रामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कौल नेगी के नामांकन पर सवाल खड़े किए हैं। प्रणय प्रताप सिंह ने कहा कि कौल नेगी मूल रूप से किन्नौर के रहने वाले हैं। ऐसे में वे अनुसूचित जनजाति के लाभ लेने के योग्य हो जाते हैं, लेकिन नेगी ने अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रामपुर सीट से चुनाव लड़ने के लिए जो सर्टिफिकेट उपलब्ध करवाया है, वह रामपुर प्राधिकरण अधिकारी से लिया है।

यह भी पढ़ेंः दूसरों पर उंगली उठाने वाले पहले अपने गिरेबान में झांके: आश्रय शर्मा

जबकि यह सर्टिफिकेट निचार से लिया जाना था। क्योंकि वह मूल रूप से निचार में रहते हैं। प्रणय प्रताप ने कहा कि कौल नेगी ने 16 अगस्त, 2022 को रामपुर से यह सर्टिफिकेट प्राप्त किया। इससे यह साफ होता है कि उन्होंने केवल चुनाव लड़ने की मंशा से ही यह सर्टिफिकेट लिया है। हिमाचल कांग्रेस लीगल सेल ने चुनाव आयोग से कौल नेगी पर कार्रवाई की मांग की है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।