राकेश पठानिया के आने से फतेहपुर हल्के का चुनाव हुआ ओर मजेदार

With the arrival of Rakesh Pathania, the election of Fatehpur Halke became more fun.
राकेश पठानिया के आने से फतेहपुर हल्के का चुनाव हुआ ओर मजेदार

नूरपुरः फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र में 52 पंचायत है। एक तरफ पौंग डैम है। दूसरी तरफ मंड क्षेत्र रे रियाली है। तीसरी तरफ तलाड़ा है तो चौथी तरफ कंदोर पट्टा जाटियां हैं। डिलिमीटेशन के बाद नूरपुर हल्के की एक दर्जन पंचायत फतेहपुर हल्के में आने से भाजपा कैंडीडेट राकेश पठानिया का मनोबल जीत के लिए पूरी तरह बरकरार है।

फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के साथ पूरे हिमाचल एवम देश की राजनीतिक आर्थिक सामाजिक व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त करने, लोकतांत्रिक व्यवस्था बहाल करने, पारदर्शी व जबावदेह राजनीति के लिए इस बार भाजपा पाटी हाईकमान द्वारा फतेहपुर हल्के से राकेश पठानिया जैसे झुझारू नेता को भाजपा का कैंडीडेट बनाया गया है।

जिला कांगड़ा मे इस बार सबसे रोचक चुनाव फतेहपुर हल्के में भाजपा कैंडीडेट राकेश पठानिया के आने से अधिक महत्वपूर्ण हो गया है। कांग्रेस कैंडीडेट भवानी पठानिया के लिए अपनी जीत हासिल करना इस दिग्जय के आने से इतना आसान अब नहीं रहा। राकेश पठानिया के बारे में लोगों का यहां पर कहना है कि पठानिया जिला कांगड़ा में एक अपनी पहचान जनसमूह में रखते है।

अफसरशाही पर उनकी अपनी पकड है। लोगों का यह भी कहना है कि पठानिया ने केबिनेट मंत्री बनते ही नूरपुर में विकास की तस्वीर बदल दी तथा एक नूरपुर को आधुनिक नूरपुर बनाने के लिए जो काम किए उसका लाभ फतेहपुर हल्के की जनता लेगी। पठानिया ने कभी भी टालमटोल की राजनीति नहीं की, जो भी काम जनता का करते है, बिना खौफ के करते है। इसका अनुभव फतेहपुर हल्के के मतदाता अवश्य लेगें।

यह भी पढ़ें : भाजपा के हर कार्यकर्ता पर करें विश्वास: निक्का

फतेहपुर में मुकाबला भवानी पठानिया व ऱाकेश पठानिया के बीच दिलचस्प होने जा रहा है। भाजपा के पूर्व सांसद करपाल परमार ने आजाद नामांकन पर्चा फतेहपुर से भरा हुआ है। राकेश पठानिया के आने से परमार का वजूद अधर में लटका हुआ लग रहा है।

वहीं आम आदमी पार्टी के कैंडीडेट डाक्टर राजन सुशांत भी इस चुनाव में अपनी किस्मत एक बार फिर से जीत के लिए अपना रहे है। सुशांत की तबीयत आजकल ठीक नहीं चल रही है, फिर भी चुनावी ऱणभूमि में जुटे है। हैेरानी की बात यह है कि भाजपा कैंडीडेट राकेश पठानिया ने फतेहपुर हल्के की पंचायतों का दौरा करके लोगो को जागरुक कर दिया।

पठानिया के आने से लोगों ने चिरकाल से चली आ रही समस्या को समाधान करने का आश्वासन दिया। आज फतेहपुर हल्के अनेकों गांवो में पेयजल व सडकों तथा चिकित्सा व पौंग बांध विस्थापितों की समस्याएं मुख्य रूप से इस चुनाव में मतदाताओं के बीच चर्चित है। आजकल राकेश पठानिया की छवि को बिगाडने के लिए अभद्र भाषा का उपयोग काफी निंदनीय है, जो इस चुनाव में जारी है।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।