मंहगाई की मार से जनता त्रस्त, वोट की राजनीति में जनता को भूली बीजेपी: कांग्रेस

उमेश भारद्वाज। मंडी

कांग्रेस मीडिया विभाग के प्रदेशाध्यक्ष हर्षवर्धन चौहान ने सुंदरनगर में बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। हर्षवर्धन ने कहा कि भाजपा असल मुद्दों को दरकिनार कर जनता को उप चुनावों में भटकाने का प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री और न ही अन्य भाजपा नेता मंहगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के विषय पर अभी तक कुछ भी नही बोल पा रहे है। मंहगाई की मार से जनता त्रस्त हो चुकी है। लेकिन हैरानी की बात है कि वोट की राजनीति के चक्कर में भाजपा जनता की पीड़ा तक को भूल चुकी है। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौर में सरकार द्वारा प्रदेश में मेकशिफ्ट अस्पताल तक नहीं बनाए जा सके,जिस कारण लोगों को समस्या झेलनी पड़ी।

वहीं प्रेसवार्ता में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ प्रवक्ता सोहनलाल ठाकुर ने कहा कि भाजपा सरकार के राज में कुछ चुनिंदा लोगों को ही सरकार द्वारा फायदे पहुंचाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंडी जिला की बात की जाए तो ऐतिहासिक धरोहर विजय हाई स्कूल को तोड़कर कुछ लोगों को शॉपिंग कंपलेक्स बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले में कुछ स्थानीय संस्थाओं के आगे आने के उपरांत ही हाईकोर्ट द्वारा इसके निर्माण कार्य को रोका गया है।