प्रशासन की अनूठी पहल, ऑटो रैली के माध्यम से किया मतदाताओं को जागरूक

उमेश भारद्वाज। मंडी
हिमाचल प्रदेश में उपचुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग और स्थानीय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इसके तहत मंडी जिला के सुंदरनगर में प्रशासन द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए एक अनूठी पहल की गई है। सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने शनिवार को जवाहर पार्क सुंदरनगर से सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत हरी झंडी दिखाकर ऑटो रैली का शुभारंभ किया।
एसडीएम सुंदरनगर धर्मेश रमोत्रा ने बताया कि ऑटो के पीछे मतदान के लिए जागरूकता बैनर लगाए गए हैं। ऑटो रैली के माध्यम से मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी होगी। ऑटो परिवहन का एक ऐसा माध्यम है जो सुदंरनगर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों की आम जनता एवं प्रत्येक आयु वर्ग के लोगों के द्वारा नियमित प्रयोग में लाया जाता है|।
 इस मौके पर नोडल अधिकारी स्वीप कार्यक्रम लेखराज शर्मा, सदस्य प्रेम सिंह, राकेश शर्मा रेणू एवं सुनीता उपस्थित रहे।