हार के बाद डेमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा सरकार, पेट्रोल डीजल के दामों में कमी नाकाफी: राठौर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पेट्रोल डीजल की कीमतों में केंद्र सरकार के बाद प्रदेश सरकार ने भी कमी की है जिससे शतक लगा चुके पेट्रोल के दामों में कमी आई है और आम जनता ने भी राहत की सांस ली है। वन्ही विपक्ष ने सरकार ने इसे नकाफी बताकर सरकार को ओर राहत देने की मांग की है। कुलदीप राठौर ने कहा कि पहली बार सरकार के रहते प्रदेश में चारो सीटे हारी है। कांग्रेस की ऐतिहासिक विजय के बाद इसका असर दिखना शुरू हो गया है।

हार के बाद सरकार ने डेमेज कंट्रोल करने की कवायद शुरू कर दी है। तुरन्त इसके बाद पेट्रोल डीजल की कीमतें कम की है। पिछले दो वर्षों में अधिक मात्रा में एक्ससाइज ड्यूटी बढ़ी है इसलिए यह राहत नाकाफी है। उन्होंने कहा कि आम आदमी महंगाई की मार झेल रहा है। कांग्रेस के समय मे सस्ता सिलेंडर हजार के पार हो गया है। सरकार को इसमें भी राहत देनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि सरकार किसानों को राहत देने के बजाए पूंजीपतियों को राहत दे रही है। केंद्र की मोदी सरकार अपनी अय्याशियों पर खर्चा कर रही है। जिसका जवाब जनता ने दिया है। राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी महंगाई व सरकार की जनविरोधी नीतियो के खिलाफ आंदोलन तेज करेगी व आगामी रूपरेखा तैयार करेगी। आगामी 2022 के चुनाव में बीजेपी की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए कांग्रेस तैयार करेगी।