शहीदों के परिजनों से पैसे वसूल रही जयराम सरकार : डॉ राजेश शर्मा

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं प्रोफेशनल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार को जनता ने उसकी नाकामियों के चलते नकारा है। डॉ शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार इतनी निकम्मी सरकार है कि शहीदों की प्रतिमाओं को बदलने के लिए भी शहीदों के परिजनों से एक एक लाख रुपये ले लिए। जो सरकार शहीदों की प्रतिमाएं ठीक नहीं करवा सकती है। डॉ. शर्मा ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि परमवीर चक्र विजेता शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा जैसे योद्धाओं के बलिदान को देखते हुए कोई भी सरकार खुद ही सब कुछ करने के लिए तैयार हो जाएगी, लेकिन हिमाचल सरकार ने शहीदों प्रतिमाओं को ठीक करवाने के लिए भी परिजनों से एक-एक लाख लेकर देवभूमि व वीर भूमि को शर्मसार किया है।

  • परमवीर चक्र विजेता विक्रम बत्तरा के परिजनों से पैसे लेना शर्म की बात
  • भाजपा सरकार का दोहरा चेहरा पालमपुर में हुआ उजागर

उन्होंने कहा कि मरणोपरांत सर्वोच्च वीरता पुरस्कार पाने वाले परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा के परिजनों से पालमपुर प्रशासन ने एक लाख रुपए प्रतिमा लगाने के ले लिए। पालमपुर में विक्रम बत्तरा की प्रतिमा खराब हो रही थी। परिजनों ने जब प्रशासन से मांग की कि प्रतिमा नई लगा दो तो प्रशासन ने शहीद के परिवार से एक लाख रुपए मांग लिए। वि‌क्रम बत्तरा के परिवार ने एसडीएम पालमपुर को एक लाख रुपए दे भी दिए। पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार के घर में ऐसा हो रहा।

भाजपा शहीदों की भावनाओं से खेल रही है। कहा कि 24 अप्रैल, 2017 को छत्तीसगढ़ में नकसल हमले में शहीद हुए संजय कुमार के परिवार ने पैतृक गांव लाहला चौक पर संजय कुमार की प्रतिमा लगाने का आग्रह किया था। सरकार ने प्रतिमा लगाने के लिए शहीद के परिवार से एक लाख रुपए ले लिए।

डॉ. राजेश ने कहा कि अगर सरकार शहीदों की प्रतिमाएं लगाने में सक्षम नहीं है, तो मैं खुद दान कर शहीदों की प्रतिमाएं लगवाऊंगा। डॉ शर्मा ने कहा कि भाजपा महंगाई पर नियंत्रण करने में पूरी तरह से विफल रही है। चाहिए तो यह था कि राशन डिपो पर लोगों को सस्ते दामों पर राशन मुहैया करवाया जाता और महंगाई पर लगाम लगाई जाती, लेकिन इसके विपरीत सरकार ने डिपो में मिलने वाली सस्ती दालों, तेल, नमक और आटा, चावल के रेट भी बढ़ा दिए। डॉ. शर्मा ने कहा कि कांग्रेस रोजगार और स्वरोजगार के नए रास्ते तैयार कर महंगाई पर नियंत्रण करेगी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद हिमाचल के पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देगी, जिससे रोजगार और स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल में पर्यटन के क्षेत्र में अनेकों संभावनाएं हैं, लेकिन भाजपा नेताओं ने इस दिशा में कोई प्रयास ही नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांगड़ा की लगातार अनदेखी हो रही है, जिसके चलते जनता में भारी रोष है न तो केंद्रीय विश्वविद्यालय बन पा रहा है न ही एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हो पा रहा है।

आईटी पार्क के लिए भी अभी तक कुछ नहीं हो पाया है। रेलवे विस्तार की दिशा में तो केंद्र की मोदी और हिमाचल की जयराम सरकार सोच ही नहीं रही है। ऐसे में हिमाचल का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है। डॉ शर्मा ने कहा कि उप चुनावों की तरह ही 2022 में भी जनता भाजपा को पूरी तरह से नकार देगी और कांग्रेस पूरे बहुमत के साथ सत्ता में आकर जनता के हित में कार्य करेगी।