युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही डबल इंजन की भाजपा सरकार: सुरजीत ठाकुर

हिमाचल में 14 लाख से ज्यादा युवा बेरोजगार आम आदमी पार्टी देगी युवाओं को रोजगार, सरकार बनते ही सरकारी विभागों में खाली पदों पर तत्काल होगी भर्ती : आप

BJP government of double engine failed to provide employment to youth: Surjit Thakur
युवाओं को रोजगार देने में नाकाम रही डबल इंजन की भाजपा सरकार: सुरजीत ठाकुर

शिमला: आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत ठाकुर ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम रही है। हिमाचल प्रदेश में बेरोजगार युवाओं की संख्या 14 लाख से अधिक हो गई है। वर्तमान में देश में सबसे अधिक बेरोजगारी दर 8 फीसदी के करीब पहुंच गई है। हिमाचल में बेरोजगारी दर 15 फीसदी पहुंच रही है।

केंद्र की मोदी सरकार ने वादा किया था कि हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया जाएगा लेकिन 2 लाख युवाओं को भी रोजगार देने में भाजपा सरकार नाकाम रही है। हिमाचल की भाजपा सरकार के समय सरकारी विभागों में हजारों पद खाली हैं लेकिन जयराम सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे सकी है।

जिससे साबित है कि जयराम सरकार युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह नाकाम रही है और प्रदेश के युवाओं का गुस्सा जयराम सरकार के खिलाफ है। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी है। प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सरकारी विभागों में खाली पदों को तत्काल भरा जाएगा, जिससे प्रदेश के लाखों युवाओं को रोजगार मिलेगा।

आम आदमी पार्टी की दिल्ली और पंजाब सरकार ने लाखों युवाओं को नौकरी दी है। हिमाचल में भी आम आदमी पार्टी युवाओं को सबसे पहले रोजगार देगी। सुरजीत ठाकुर ने कहा कि जयराम सरकार ने प्रदेश के लाखों युवाओं के साथ धोखा किया है। जयराम सरकार के समय ही पुलिस पेपर भर्ती का पेपर लीक हुआ।

पुलिस भर्ती का पेपर 8 से 10 लाख रुपए में बिका है। जिसमें सरकार ने फर्जी जांच कराई है। जिन लोगों ने पेपर खरीदा उन्हें तो जेल में डाला गया लेकिन जिन लोगों ने पेपर बेच कर करोड़ों रुपए का घोटाला किया वो अभी तक नहीं पकड़े गए हैं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पुलिस भर्ती पेपर घोटाले की जांच सीबीआई से कराने की घोषणा की थी लेकिन अभी तक सीबीआई जांच शुरु नहीं हो सकी।

यह खबर पढ़ेंः डबल इंजन सरकार ही हल कर सकती है ओपीएस का विषय : जयराम ठाकुर

डबल इंजन की सरकार पेपर भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच नहीं कर पाई। जिससे साबित होता है कि जयराम सरकार युवा विरोधी है। इसके साथ ही जयराम सरकार ने नौकरी देने के नाम पर ठेकेदारी प्रथा लागू कर युवाओं का शोषण किया है। प्रदेश के लाखों युवाओं का ठेकेदारी कंपनी शोषण कर रही है और यह सरकार के मंत्रियों के संरक्षण में करोड़ों रुपए का घोटाला हो रहा है।

ठेकेदारी कंपनी को करोड़ों रुपए का लाभ पहुंचाया जा रहा है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर नौकरी में ठेकेदारी प्रथा को बंद किया जाएगा और युवाओं को सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी। दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनते ही ठेकेदारी प्रथा को समाप्त कर दिया है और सीधे सरकारी पदों पर भर्ती सरकार ही करती है।

इसी तरह हिमाचल में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर हिमाचल में भी युवाओं को सीधे सरकारी नौकरी दी जाएगी। आम आदमी पार्टी ने हिमाचल के युवाओं को रोजगार देने की गारंटी दी है। सब जानते हैं कि केजरीवाल जो कहते हैं, वह करते हैं। हिमाचल में आप की सरकार बनने पर सबसे पहले युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।