मंडी जिला में 11 उम्मीदवारों ने लिए अपने नामांकन पत्र वापिस

11 candidates took back their nomination papers in Mandi district
10 विधानसभा क्षेत्रों में अब 67 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

मंडी : मंडी जिला में नामांकन पत्र वापिस लेने के बाद 10 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 67 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं। आज 11 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र वापिस ले लिए। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त अरिंदम चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि करसोग विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार युवराज, नाचन से आजाद उम्मीदवार हेमचंद व लाल सिंह, सुन्दरनगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के कवरिंग प्रत्याशी रघुवीर सिंह, सराज से आम आदमी पार्टी के कवरिंग उम्मीदवार धनदेव, द्रंग विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार कुरम सिंह, सूरजमणी तथा आम आदमी पार्टी की कवरिंग प्रत्याशी सुनीता कुमारी, धर्मपुर से आजाद उम्मीदवार गोविन्द राम, बल्ह विधानसभा क्षेत्र से आजाद उम्मीदवार पार्वती तथा संजय कुमार ने अपना नामांकन पत्र वापिस लिए।

उन्होंने बताया कि बताया कि नाम वापिस लेने के उपरांत अब सरकाघाट विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार पवन कुमार, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दलीप ठाकुर, आम पार्टी के उम्मीदवार धमेश्वर राम, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रमेश चंद, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से कैलाश चंद जबकि आजाद उम्मीदवार मुनीष शर्मा सहित कुल 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रहे गए हैं।

नाचन विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार नरेश कुमार, भाजपा के विनोद कुमार, आम आदमी पार्टी के जबना कुमारी, बहुजन समाज पार्टी के नंद लाल जबकि आजाद उम्मीदवार जसवीर सिंह, सौणु राम तथा ज्ञान चंद सहित कुल 7 उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : ज्वालामुखी विधानसभा से 2 नामांकन हुए वापिस, एक हुआ रद्द

धर्मपुर विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार चंद्र शेखर, भाजपा के रजत ठाकुर, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राकेश मंडोतरा, बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार प्रकाश चंद व आजाद प्रत्याशी चंद्र शेखर सहित कुल 5 उम्मीदवार चुनावी समर में है।

द्रंग विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कौल सिंह ठाकुर, भाजपा के पूर्ण चंद ठाकुर तथा बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार रमेश कुमार सहित कुल 3 उम्मीदवार रह गए हैं।

सुंदरनगर विधानसभा से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सोहन लाल, भाजपा के राकेश जम्वाल, आम आदमी की प्रत्याशी पूजा वर्मा, बहुजन समाज पार्टी के नारायण सिंह, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के उम्मीदवार रणविजय सिंह जबकि आजाद प्रत्याशियों में हेत राम, टेक चंद, अभिषेक ठाकुर व ठाकुर सिंह सहित 9 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं।

जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रकाश राणा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के ठाकुर सुरेन्द्र पाल, बहुजन समाज पार्टी के नरेंद्र कुमार, आम आदमी पार्टी के रविन्द्र पाल सिंह, राष्ट्रीय लोकनीति के प्रत्याशी मेहर चंद, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्कससिस्ट) कुशाल भारद्वाज, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी के कमल कांत और आजाद उम्मीदवार संजीव भंडारी, बाबा लाल गिरी, सुरेन्द्र सिंह व कुलभूषण सहित 11 उम्मीदवार चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे।

करसोग विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के दीप राज, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महेश राज, बहुजन समाज पार्टी के चमन लाल, आम आदमी पार्टी के भगवंत सिंह, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, मार्क्ससिस्ट के किशोरी लाल जबकि आजाद उम्मीदवार घनश्याम सहित 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

बल्ह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के इंद्र सिंह, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रकाश चौधरी, बहुजन समाज पार्टी के प्रेम कुमार, आम आदमी पार्टी के तारा चंद, राष्ट्रीय देवभूमि पार्टी के उम्मीदवार जीवन राम सहित कुल 5 प्रत्याशी चुनाव लडेगें।

सराज विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के जय राम ठाकुर, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चेत राम, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार गीता नन्द, बहुजन समाज पार्टी से इन्द्रा देवी, कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया, मार्क्ससिस्ट के महेन्द्र सिंह तथा आजाद नरेन्द्र कुमार सहित 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह गए हैं ।

मंडी सदर से भाजपा के अनिल शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की चंपा ठाकुर, आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी श्याम लाल, बहुजन समाज पार्टी के चेत राम, राष्ट्रीय देव भूमि पार्टी से संजय, आजाद प्रत्याशियों में राजीव कुमार, प्रवीण शर्मा, खैंम सिंह व लक्ष्मेन्द्र सिंह सहित कुल 9 उम्मीदवार चुनावी समर में अपना भाग्य आजमायेंगे ।

उन्होंने बताया कि द्रंग विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 3 जबकि जोगिन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है।

संवाददाता : ब्यूरो मंडी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।