ज्वालामुखी विधानसभा से 2 नामांकन हुए वापिस, एक हुआ रद्द

2 nominations returned from Jwalamukhi assembly, one canceled, now 6 candidates will contest
ज्वालामुखी विधानसभा से अब 6 प्रत्याशी लडेंगे चुनाव

ज्वालामुखी : ज्वालामुखी में विधानसभा चुनावों के चलते आज दो नामांकन प्रत्याशियों ने वापिस ले लिए हैं। ये दोनों प्रत्याशी रामस्वरूप व गगनदीप आजाद उम्मीदवार थे, आज दोनों ने ही अपना नामांकन एसडीएम कार्यलय ज्वालामुखी में वापिस ले लिया है। इसके अलावा एक निर्दलीय प्रत्याशी अनिल कुमार का नामांकन रद्द हो गया है, अब कुल 6 प्रत्याशी ज्वालामुखी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे।

यह भी पढ़ें : बद्दी में एक ट्रक से अवैध 449 पेटियां अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

बीजेपी, कांग्रेस, आप पार्टी, बहुजन समाज पार्टी के 4 प्रत्याशियों सहित दो आजाद प्रत्याशी चुनावी मैदान में डटे हुए हैं। एसडीएम ज्वालामुखी मनोज ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया की अब 6 ही प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि चुनावों को लेकर पहली ट्रेनिंग रिहर्सल 26 अक्टूबर को ज्वालाजी कॉलेज में की गई थी, अब 4 नम्बर को दूसरी रिहर्सल रखी गई है। 9 को पोलिंग पार्टी की जिस चुनावी क्षेत्र में ड्यूटी लगेगी उसकी रिहर्सल करवाई जाएगी और 10 को उन्हें भेजा जाएगा।

संवाददाता : पंकज शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।