‘कांग्रेस को भाजपा के खिलाफ न चार्ज मिला, न चार्जशीट’!

शिमलाः हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष की ओर से लाई चार्जशीट पर बीजेपी ने निशाना साधा है। हिमाचल भाजपा के वरिष्ठ नेता खुशीराम बालनाहटा ने इसे कांग्रेस पार्टी का लास्ट मिनट अटेम्प्ट बताते हुए कांग्रेस की मजबूरी बताया।

उन्होंने कहा कि जयराम सरकार ने बीते 5 साल में बेहतरीन काम किया। इसलिए भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के पास कुछ नहीं है। केवल और केवल मजबूरी में कांग्रेस चार्जशीट लाकर खानापूर्ति करने का काम कर रही है।

यह भी पढ़ेंःआर्य महाविद्यालय नूरपुर में माऊंट एवरेस्ट को राधानाथ सिंकदर शिखर बनाने को आवाज की बुलंद

खुशीराम बालनाहटा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि यूं तो कांग्रेस अंदरूनी लड़ाई में व्यस्त रहती है, लेकिन अब अपनी लड़ाई छोड़ उन्हें चार्जशीट का ध्यान आया है। खुशीराम ने कहा कि कांग्रेस के पास भाजपा के खिलाफ कुछ भी नहीं और इस चार्जशीट को केवल रस्म अदायगी के लिए लाया गया।

वहीं, हिमाचल प्रदेश पर बढ़ते कर्ज के बोझ को लेकर खुशीराम बालनाहटा ने कहा कि साल 1993 में कांग्रेस सरकार ने ही कर्ज लेने की रवायत शुरू की। भाजपा सरकार ने कर्ज हिमाचल प्रदेश के विकास के लिए ही इस्तेमाल किया है।

संवाददाताः ब्यूरो शिमला