आर्य महाविद्यालय नूरपुर में माऊंट एवरेस्ट को राधानाथ सिंकदर शिखर बनाने को आवाज की बुलंद

In Arya Mahavidyalaya Nurpur, the voice raised to make Mount Everest Radhanath Sikander Shikhar
आर्य महाविद्यालय नूरपुर में माऊंट एवरेस्ट को राधानाथ सिंकदर शिखर बनाने को आवाज की बुलंद

नूरपुरः राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में महान गणितज्ञ राधानाथ सिंकदर का स्वतंत्रता संग्राम में योगदान पर विज्ञान भारती हिमाचल प्रदेश एवं सांस्कृतिक मंत्रालय दिल्ली के सौजन्य से एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के इस अवसर पर राष्ट्र उन व्यक्तित्व को स्मरण कर रहा है।

जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर विश्व पटल पर भारत को पहचान दिलाई। ऐसे ही महान व्यक्तित्व में बंगाल के विद्वान गणितज्ञ राधानाथ सिंकदर थे। जिन्होंने P-15 (माउंट एवरेस्ट) की ऊंचाई को मापा। सर्वे ऑफ इंडिया के मुखिया एवरेस्ट ने इसको अपने नाम से नामित करवा लिया।

अभी भी हम उसको माउंट एवरेस्ट मानते हैं। संगोष्ठी में जोर शोर से मांग उठी कि माउंट एवरेस्ट को राधानाथ सिकदर के नाम से करना चाहिए। मुख्य वक्ता हिमाचल प्रदेश केंद्रीय महाविद्यालय धर्मशाला से डॉ. सुरेंद्र पाल ने राधानाथ सिंकदर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने उस समय कठिन परिस्थितियों में माउंट एवरेस्ट की ऊंचाई को नापा।

यह खबर पढ़ेंः आजाद प्रत्याशी रामस्वरूप धनोटिया ने वापिस लिया नामांकन, अब नही लड़ेंगे चुनाव

इस उपलक्ष्य पर राजकीय आर्य महाविद्यालय नूरपुर में निबंध लेखन, रंगोली तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें लगभग 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया। रंगोली में अंबिका, पल्लवी, शिल्पा तथा तमन्ना आदि प्रथम हिमानी, आस्था, हिना तथा प्रिया द्वितीय व आकृति, अविता, शीतल व तमन्ना तृतीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन में साक्षी चंबियाल प्रथम, अनुष्का द्वितीय, निश्चल तथा पल्लवी तृतीय स्थान पर रहे।

विज्ञापन स्पर्धा पोस्टर मेकिंग में निधि प्रथम, पल्लवी द्वितीय, साक्षी व अनिकेत तृतीय रहे। इन सभी विजेताओं को 1 नवंबर को धर्मशाला महाविद्यालय के सभागार में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. दिनेश कुमार शर्मा ने भी राधानाथ सिंकदर के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके साथ हुए अन्याय के बारे में बच्चों को अवगत करवाया।

इस अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के डॉ. विवेकशील, प्रोफेसर संजय जसरोटिया, डॉ. नीरा रश्मि, डॉ. सोहन कुमार, प्रोफेसर शशि बाला, प्रोफेसर अल्का, प्रोफेसर सुरजीत, प्रोफेसर शिव कुमार व महाविद्यालय के समस्त स्टाफ के साथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर के कुलजीत सिंह, अमित मोहन शर्मा, शशि कुमार व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भड़वार के तनुप्रिया व लगभग 130 छात्र व छात्राएं उपस्थित रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।