बद्दी में एक ट्रक से अवैध 449 पेटियां अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप बरामद

Large consignment of illegal 449 boxes of English liquor recovered from a truck in Baddi
बद्दी में चुनावों के दौरान अवैध शराब की सबसे बड़ी खेप पकड़ने में आबकारी विभाग को बड़ी सफलता हुई हासिल

बद्दी : हिमाचल में विधानसभा चुनाव से पहले बद्दी में आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की। चुनाव आयोग की ओर से गठित फ्लाईंग स्कावड टीम की सूचना पर बद्दी के आबकारी एवं कराधान विभाग ने भटोली कलां गांव के समीप एक शराब से भरा ट्रक पड़ा। ट्रक में 449 अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी। विभागीय अधिकारियों को देख कर ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है। इस शराब की तस्करी किस लिए हो रही थी इसकी पुलिस जांच कर रही है।

फ्लाईंग स्कावड की सूचना पर आबकारी एवं कराधान विभाग के उप आयुक्त प्रीतपाल सिंह के नेतृत्व में टीम भटोली रोड पर पहुंची और एक ट्रक एचपी 93-4076 को कब्जे में लिया। ट्रक में 449 अंग्रेजी शराब की पेटियां भरी हुई थी। जिसमें रायल स्टाईल व्हीस्की की 3 सौ, मेकडोवल की 49, किंग गोल्ड की 50, रायल जनरल व्हीस्की की 50 बोतले बरामद की। विभागीय टीम को देख कर ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। विभाग की टीम ने शराब को कब्जे में लेने के बाद उसे पुलिस के सुपूर्द कर दिया है। पुलिस इसकी छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें : केंद्रीय विद्यालय जाखू में चित्रकला के माध्यम से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

फ्लाइंग स्क्वायड की टीम में दून के इंचार्ज डॉ हेमराज राणा व सदस्य एएसआई जगमोहन सिंह, आरक्षी मनिंदर सिंह, हिरमेश कुमार, पंकज, वीडियोग्राफर जसविंदर व चालक संजीव हैं। उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी बद्दी प्रीतपाल सिंह ने बताया कि अवैध शराब से भरा ट्रक देर रात पकड़ा गया है ओर पुलिस द्वारा इसमें आगामी कार्रवाई की जा रही है।

संवाददाता : सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।