केंद्रीय विद्यालय जाखू में चित्रकला के माध्यम से दिया शत प्रतिशत मतदान का संदेश

Message of cent percent voting given through painting in Kendriya Vidyalaya Jakhu
चुनाव में सभी विद्यार्थियों से अपने परिवार व पड़ोसी का मतदान सुनिश्चित करने की दिलाई शपथ

शिमला : शिमला शहरी विधानसभा में “सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षण एवं निर्वाचक सहभागिता” (स्वीप) कार्यक्रम के अंतर्गत आज ”केंद्रीय विद्यालय जाखू” व राजकीय उच्च विद्यालय, जाखू शिमला में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वीप नोडल अधिकारी परम देव शर्मा व डॉ सुरेश कुमार शास्त्री ने विद्यालय के 1500 से अधिक विद्यार्थियों, अध्यापक व समस्त कर्मचारी वर्ग को कार्यक्रम की आवश्यकता और महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहित गुप्ता, उप-प्रधानाचार्या शकुंतला शांडिल, साक्षरता क्लब की प्रभारी तेनजिन डोलमा और शीला कुमारी ने भी निर्वाचन साक्षरता एवं सहभागिता पर जानकारी दी। केंद्रीय विद्यालय की 11वीं की छात्रा स्नेहा वर्मा ने भारतीय चुनाव आयोग की स्थापना, कार्य व महत्व के साथ-साथ विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निष्ठापूर्वक योगदान देने का आह्वान किया।

यह भी पढ़ें : पर्यवेक्षक से सीधे कर सकते हैं चुनाव संबंधी सभी शिकायतें

राजकीय उच्च विद्यालय जाखू में भी नोडल अधिकारी डॉ नन्दलाल भारद्वाज व समस्त अध्यापक वर्ग के माध्यम से बच्चों को वोट के महत्व पर जानकारी दी। भारतीय निर्वाचन आयोग ने बुजुर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से 80 वर्ष से अधिक एवं दिव्यांगों के लिए घर पर ही मतदान करने की व्यवस्था की गई है, इस विषय पर भी विद्यार्थियों के बीच जानकारी दी गई। 12 नवंबर को होने वाले चुनाव में सभी विद्यार्थियों से अपने परिवार व पड़ोसी का मतदान सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई।

संवाददाता : ब्यूरो शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।