स्वतंत्रता संग्राम के आंदोलन में पत्रकारिता का था अहम रोल: अजय महाजन

विनय महाजन। नूरपुर

जिला कागडा काग्रेस पार्टी के अध्यक्ष अजय महाजन ने आज राजा के बाग में राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर उपस्थित पत्रकारों व राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका भविष्य में निभाने वाले युवाओं को लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की जानकारी देते हुए कहा कि आज 16 नम्बर को सारा देश राष्ट्रीय स्तर पर पत्रकारिता दिवस मनाता हैं। महाजन ने बताया कि भारत में चार जुलाई 1966 को प्रैस परिषद की स्थापना पत्रकारिता मे उच्च आदर्शों को लेकर प्रैस की आजादी के लिए की गयी थी इसलिए 16 नम्बर को राष्ट्रीय प्रैस दिवस के रूप मे मनाया जाता हैं

यह भी पढे़ः- लाखों की ठगी का नटवरलाल दिल्ली में चढ़ा मंडी पुलिस के हत्थे, 3 दिन रिमांड पर भेजा

आज दुनिया के लगभग 50 देशों में प्रैस या मीडिया परिषद है यह दिवस हमें आज प्रैस की आजादी और जिम्मेदारियों को हमारा ध्यान आकर्षित करता है। सभी इस वात को जानते हैं कि भारत में प्रैस ने स्वतंत्रता संग्राम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी मीडिया सूचना का स्त्रोत हैं। तथा मनोरंजन का संचार साधन भी है पत्रकार लेखकों कवियों और रचनात्मकारो ने कलम और कागज के माध्यम से आजादी की आग को घई तेल देने काम किया था हमे इस दिन को नहीं भूलना चाहिए भारत में आज प्रैस की आजादी पर संकट के बादल अब नजर आने लगे हैं प्रैस की आजादी को लेकर अनेक प्रश्न उभरते हुए नजर आ रहे है जिसका कारण अपराधीकरण का दबदबा है।

यह भी पढे़ः- सड़क किनारे पड़ा था कंबल, खोलकर देखा तो निकाला महिला का शव, लोगों में दहशत का माहौल

आज चैनलों व प्रिंट मीडिया में देखने को मिलता है सरकार की नीतियों पर सवाल उठाने वालो पर तेज हमले हुए हैं लेकिन सरकार कोई मदद नहीं कर सकी उन्होंने आज के दौर में सोशल मीडिया की जागरूकता की तारीफ की लोगों की समस्याओं को निपटाने के लिए धरातल पर जाकर जो कार्य सोशल मीडिया कर रहा है वह आज जनता में काफ़ी लोकप्रिय हैं उन्होंने भारत सरकार व राज्य सरकार से आग्रह किया है कि मीडिया द्वारा जो रिपोर्ट जनहित में छापी जाती हैं सरकार उस पर अव पूरी तरह से गौर नहीं करती।

यह भी पढे़ः- महिला से चिट्टा बरामद, घर में चल रहा था नशे का करोबार मिली