ब्यूटी एंड वैलनेस कोर्स से मातृ शक्ति को आत्मनिर्भर बना रहा एटी स्किल हब: धूमल

रवि ठाकुर। हमीरपुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में क्षेत्र की युवतियों एवं मातृ शक्ति के रोजगार कौशल एवं उधमिता कौशल को बढ़ाने की मुहिम के तहत एटी स्किल हब युवतियों एवं मातृशक्ति को ब्यूटी एवं वैलनेस प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण प्रदान कर रही है । यह प्रशिक्षण अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा प्रदान किया जा रहा है । संस्था द्वारा अभी तक 210 युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है । 45 दिनों की अवधि का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम युवतियों एवं मातृशक्ति को एटी स्किल हब द्वारा निःशुल्क प्रदान किया गया ।

45 दिनों तक चले इस प्रशिक्षण शिविर में सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद 90 युवतियों को ट्रेनिंग सर्टिफिकेट सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत भरनांग में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा प्रदान किए गए पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि ए टी स्किल हब क्षेत्र की युवतियों एवं मातृशक्ति को रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पहले भी इस तरह के प्रशिक्षण शिविर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन में आयोजित करती आ रही है। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं स्वरोजगार प्राप्ति के साधन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ब्यूटी एंड वैलनेस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं के लिए अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा ब्यूटी पार्लर के प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जा रहे हैं ।

क्षेत्र के युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अभी हाल ही में प्रयास संस्था द्वारा 3 बैचों में लगभग 55 युवाओं को निशुल्क सेक्युरिटी गार्ड एवं सेक्युरिटी सुपरवाइजर का प्रशिक्षण दिलवाया गया एवं उनकी प्लेसमेंट भी करवाई गई । इसी कड़ी में अभी हाल ही में संस्था द्वारा बेकहो लोडर मशीन ऑपरेटर का निःशुल्क प्रशिक्षण भी युवाओं को प्रसिद्ध कंपनी कैटरपिलर के अनुभवी प्रशिक्षकों द्वारा प्रदान किया गया है एवं उनकी प्लेसमेंट भी संस्था द्वारा करवाई गई है।