विजिटर पार्किंग पर अवैध कब्जाधारियों पर चलेगा पुलिस का डंडा

नरेश धीमान। योल

मेन बाजार योल में पार्किग समस्या को लेकर व्यापार मंडल योल व स्थानीय पुलिस चाैकी के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विजिटर पार्किंग में कुछ स्थानीय दुकानदारों, आसपास के घरों में रह रहे किरायदारों व आसपास के गांवों से आकर यहां गाड़ी खड़ी कर अपनी ड्युटी में चले जाने से यहां आने वाले ग्राहकों को पार्किंग उपलब्ध नहीं हो पाती थी। इस विषय पर चर्चा की गई। बैठक में फैसला किया गया कि पार्किंग में केवल ग्राहक की गाड़ी ही कुछ समय के लिए ही खड़ी हो पाएगी।

यह भी देखें : शिमला में आज होगा पीठासीन अधिकारियों का सम्मेलन, ‘दुल्हन’ की तरह सजा विधानसभा परिसर…

इस संदर्भ में सभी अवैध कब्ज़ा धारियों को हिदायत दे दी गई है। अब स्थानीय पुलिस हर रोज स्थिति का आंकलन कर चालान करेगी। इसके साथ ही छावनी प्रशासन से सीसीटीवी कैमरे भी जल्द लगवा दिए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था की मजबूत बनाने के लिए रात को चौकीदार की व्यवस्था भी की जा रही है। बैठक में चाैकी प्रभारी नारायण सिंह, व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत सेठी, उपाध्यक्ष अक्षित मैनी संग कई सदस्यों का मानना है कि इससे बार-बार लगने वाले जाम से कुछ आराम मिलेगा। वहीं, ग्राहकों के लिए पार्किंग सुविधा होने से दुकानदारों को भी लाभ होगा।