बाल यौन शोषण के बढ़ते मामलाें में हिमाचल सहित 14 राज्याें में सीबीआई की छापेमारी

उज्जवल हिमाचल। नई दिल्ली

बढ़ते बाल यौन शोषण और शोषण से संबंधित मामलों को लेकर सीबीआई ने देश के 14 राज्यों में छापेमारी की है। इसमें हिमाचल प्रदेश भी शामिल है। सीबीआई ने देश के 76 अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की। इसमें आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, उड़ीसा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।

यह भी देखें : कमजोर वर्गों की अनदेखी के कारण भाजपा को मिली करारी शिकस्त: चमन राही

सीबीआई ने ऑनलाइन बाल यौन शोषण और शोषण से जुड़़े आरोपों में कुल 83 आरोपियों के खिलाफ 23 अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक सीबीआई की टीमें अभी भी मौके पर तैनात है। बता दें कि बच्चों के बढ़ते यौन शोषण मामलों को रोकने सीबीआई द्वारा यह कार्रवाई की गई है। एक अन्य जानकारी के मुताबिक सरकार उत्तर प्रदेश में यौन शोषण से जुड़ी अधिक मामले है।