CM ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास

CM inaugurated and laid foundation stone for various developmental schemes of Drang assembly constituency
CM ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के किए लोकार्पण एवं शिलान्यास

मंडी। हिमाचल प्रदेश ने अपने गठन से लेकर आज दिन तक कई उतार-चढ़ाव देखें हैं। जहां शुरूआती दौर में प्रदेश में सड़कों की लंबाई मात्र 228 किलोमीटर थी। लेकिन प्रदेश ने विकास की राह पर आगे बढ़ते हुए अब सड़कों की लंबाई 39 हजार किलोमीटर से ऊपर पहुंच गई है। ये बात सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र के हरडगलू मेला मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने द्रंग विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए।

इसके बाद CM ने प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता भी की। जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल स्थापना के समय प्रदेश में नदियों पर पुल नहीं होते थे, और घास की बनी रस्सियों के सहारे जान जोखिम में डाल कर नदियों को पार किया जाता था। उन्होंने कहा कि प्रगतिशील हिमाचल स्थापना के 75 वर्ष समारोह में प्रदर्शनियों के माध्यम से हिमाचल के स्थापना से लेकर अब तक के दौर को डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से दर्शाया गया है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।