OPC को लेकर पैरामिलिट्री संगठन की 15 सितंबर को रैली

PARA MILITARY ORGANIGATION
OPC को लेकर पैरामिलिट्री संगठन की 15 सितंबर को रैली

नूरपुर। आज वीरवार पैरामिलिट्री कल्याण संगठन कांगड़ा की एक बैठक अध्यक्ष MLA ठाकुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक मे उपाध्यक्ष महेंद्र कुमार, सचिव वी के मेहरा, केवल किशोर, प्रदेश प्रवक्ता मनवीर चन्द कटोच,न्यु पेंशन स्कीम रिटायर्ड कर्मचारी अधिकारी महासंघ हिमाचल प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजीव गुलेरीया, एन जी ओ संगठन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर डॉ. संजीव गुलेरीया ने पैरामिलिट्री मांगों का पूर्ण रुप से समर्थन दिया और केन्द्र की मोदी सरकार से आग्रह किया कि सभी कर्मचारियों अधिकारियों सिविल अर्ध सैनिक बलों को शीघ्र अति शीघ्र पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाल की जाए।

बैठक में सदस्यों ने रोष प्रकट करते हुए कहा देश के लिए अपना जीवन देने वाद आज अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए भी भटकना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार ने चार साल पहले पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड के गठन के लिए नोटीफिकेशन तो कर दिया था लेकिन धरातल पर अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है। जबकि हरियाणा प्रदेश पैरामिलिट्री कल्याण बोर्ड की शुरुआत कर चुका है। कांगड़ा में सी जी एच एस ; सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीमद्ध खोलने के लिए संगठन के सदस्यों के लम्बे समय संघर्ष करने के बावजूद केन्द्र सरकार ने गंभीरता से नहीं लिया है। इसी कारण अपनी स्वास्थ्य सुविधा से भी वंचित है। केंद्र सरकार ने सेवारत पैरामिलिट्री सदस्यों को तो आयुष्मान स्वास्थ्य योजना से जोड़ा जा चुका है, लेकिन सेवानिवृत्त सदस्यों को आयुष्मान सुविधा से भी नजरअंदाज किया है।

पहले पैरामिलिट्री कैंटिनो को वेट में रियायत दी गई थी, लेकिन GST लगने के बाद कोई भी छूट नहीं मिलने के कारण पैरामिलिट्री की कैंटीन आम दुकान बन चुकी हैं। प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्यों ने अपनी बात रखने के लिए माननीय मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए भी कई बार अनुरोध कर चुके हैं लेकिन अभी तक उन्हें मुलाकात के लिए समय नहीं दिया गया है। बैठक में पैरामिलिट्री की 2004 से पेंशन बन्द करना बहुत ही गलत कदम है जब की पैरामिलिट्री का गठन आर्मी फोर्स ऑफ यूनियन सेना की तरह गठन हुआ है। इसी कारण पैरामिलिट्री की सेवानिवृत्त सदस्य अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि 15 सितंबर 2022 को धर्मशाला में पैरामिलिट्री संगठन प्रदेश शांतिपूर्ण प्रदेश स्तरीय रोष रैली का आयोजन करेंगे। बैठक में सैकड़ों सदस्यों और वीर नारियों ने भाग लिया।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।