परिवार के साथ पुरानी पेंशन की बहाली के लिए सड़कों पर उतरेंगे कर्मचारी

17 जुलाई को कुल्लू के ढालपुर में होगा प्रदर्शन

मनीष ठाकुर। कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में पुरानी पेंशन बहाली के लिए जहां कर्मचारी संगठन लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं। तो वहीं अब एक बार फिर से कर्मचारियों ने परिवार के साथ सड़कों पर उतरने का मन बना लिया है। जिला कुल्लू मैं भी 17 जुलाई रविवार को न्यू पेंशन कर्मचारी महासंघ के बैनर तले सभी कर्मचारी अपने परिवारों के साथ सड़कों पर उतरेंगे और सरकार से एक बार फिर मांग रखी जाएगी कि पुरानी पेंशन के मुद्दे को प्रमुखता के साथ बहाल किया जाए।
कुल्लू में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए न्यू पेंशन स्कीम कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष विनोद डोगरा ने बताया कि कई बार सरकार के समक्ष कर्मचारियों के द्वारा यह मुद्दा रखा गया है। लेकिन सरकार अभी भी इस मामले में गंभीर नहीं है।
उन्होंने कहा कि अब पेंशन संकल्प रैली के नाम से भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। ढालपुर मैदान से होते हुए कॉलेज गेट तक यह रैली  निकाली जाएगी और पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे को भी प्रमुखता से एक बार फिर सरकार के समक्ष रखा जाएगा।

अध्यक्ष विनोद डोगरा का कहना है कि पुरानी पेंशन का मुद्दा सिर्फ कर्मचारियों का नही बल्कि उनके परिवार के सदस्यों का भी मुद्दा ही। न्यू पेंशन के नाम से सरकार कर्मचारियों के साथ मजाक कर रही है और उन्हें दी जा पेंशन नाम मात्र की है। ऐसे में एक बार फिर से कर्मचारियों ने मन बना लिया है कि वे प्रदर्शन करेंगे और सरकार से मांग रखी जाएगी की पुरानी पेंशन बहाली को जल्द से जल्द लागू किया जाए।