वाहनों के लिए जल्द शुरू होगी ये करोड़ों की टनल

This tunnel worth crores will start soon for vehicles
वाहनों के लिए जल्द शुरू होगी ये करोड़ों की टनल

शिमला। राजधानी शिमला के ढली-संजोली को जोड़ने वाली डबल लेन टनल के दोनों सिरे जोड़ दिए गए है। इस साल अक्टूबर तक काम को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 147 मीटर लंबी इस टनल के बनने से संजौली व ढली मे आए दिन लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। स्मार्ट सिटी के तहत बनने वालीं इस टनल की आधारशिला 11 मार्च को रखी गयीं थीं। नगर निगम शिमला के आयुक्त आशीष कोहली ने बताया कि 53 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह प्रोजेक्ट स्मार्ट सिटी मिशन के तहत शहर में बनने वाला यह सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है।

उन्होंने बताया कि लगभग छ माह में ही राजधानी के संजौली और ढली के बीच बनाई जा रही ढली डबल लेन सुरंग के दोनों किनारे आपस में जुड़ गए है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि इसी साल ये सुरंग वाहनों के यातायात के लिए खोल दी जायेगी। आशीष कोहली ने बताया कि नगर निगम शिमला के अंतर्गत पड़ने वाली संजौली ढली की मौजूदा टनल का निर्माण अंग्रेजो ने शिमला को समर कैपिटल बनाने के बाद किया था, जो आज भी ऊपरी शिमला को शिमला के साथ जोड़ने का मुख्य मार्ग है। नयी टनल के बनने से ऊपरी शिमला के लिए लगने वाले जाम से निज़ात मिलेगी।

शिमला ब्यूरों।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें