संजौली में डंगा गिरने से मार्ग अवरुद्ध, भवन को भी खतरा

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून पूरी तरह से सक्रीय है नदी नाले उफान पर हैं, शिमला में भी जगह-जगह भूस्खलन की घटनाएं सामने आ रही है। जिस वजह से लोगों कर समक्ष कई दिक्कतें खड़ी हो गई है भारी बारिश के कारण शिमला के उपनगर संजौली में समित्री टनल के समीप रविवार रात डंगा ढह गया।

जिसका सारा मलबा सड़क पर आ गया है और संजौली से भट्टाकुफर को जोड़ने वाला ये सड़क मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध हो गया है डंगा गिरना के कारण भवन को भी खतरा पैदा हो गया है वही इस मलबे की चपेट में आने से सड़क पर पार्क गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है।