ग्रामीणों को हर घर नल योजना का मिलेगा लाभ: राजेश कश्यप

Villagers will get benefit of Har Ghar Nal Yojana: Rajesh Kashyap
ग्रामीणों को हर घर नल योजना का मिलेगा लाभ: राजेश कश्यप

सोलन। जिला सोलन मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत सपरून के गांव पड़गल वार्ड नम्बर 1 वासियों की विभिन्न समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. राजेश कश्यप विशेष रूप से उपस्थित हुए। बैठक में पहुुंचाने पर पड़गल व देहुं के ग्रामीणों द्वारा उनका फूल मालाओं से स्वागत किया गया।

यह खबर पढ़ेंः घई परिवार ने किया कांगड़ा का नाम रोशन

इस मौके पर गांव के युवाओं ने डॉ. राजेश कश्यप को गांव देहुँ से लेकर पड़गल की एबुंलेंस सड़क आधी कच्ची है जिसको पक्का करवाना, दो माह पूर्व आईपीएच विभाग द्वारा पानी की लाइनों में पानी जल्द मुहैया करवाने बारे अगवत करवाया गया। डॉ. राजेश कश्यप ने मौके पर ही आईपीएच विभाग के अधिकारी से वार्ता करके दो-तीन दिनों में समस्या का हाल करने के निर्देश दिए।

ताकि ग्रामीणों को हर घर नल योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने सड़क के बारे में ग्रामीणों को आश्वाशन दिया है कि इसको जल्द थोड़ा-थोड़ा करके पक्का करवाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा एक बार भाजपा बार-बार भाजपा के नारे लगाए गए।

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य डॉ. राजेश कश्यप ने कहां कि गांव पड़गल के ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के लिए पहुंचे है। उन्होंने कहा कि इस गावँ की जो भी समस्या उन्हें बताई गई जल्द ही सरकार से बात कर निदान करने का प्रयास करेंगे।
संवाददाताः सुरेन्द्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।