भाजपा ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

विश्व विख्यात शक्ति पीठ श्रीनैना देवी में भाजपा ने आज करोना योद्धाओं को सम्मानित किया। श्री नैना देवी क्षेत्र के कार्यरत डॉक्टर्स नर्स, स्वास्थ्य कर्मी और आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों को सम्मानित करने का अभियान आज भाजपा के मुख्य प्रवक्ता प्रदेश रणधीर शर्मा ने श्री नैना देवी मां के चरणों से शुरू किया।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने श्रीनैना देवी क्षेत्र के हॉस्पिटल में डॉक्टर नर्स स्वास्थ्य कर्मी और आशा वर्कर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और ड्यूटी पर तैनात अध्यापकों को जहां पर माता श्री नैना देवी का मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वहीं, पर फूलों की वर्षा भी की इस मौके पर भाजपा के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने इन योद्धाओं का व्यापक सम्मान किया और इस महामारी के कार्यकाल में डटकर लोगों की सेवा करने का भी आह्वान किया। रणधीर शर्मा ने कहा कि हमारे लिए यह योद्धा पूरा दिन-रात आस्पताल में डटे हुए हैं, ताकि बीमारों की जिंदगी बचाई जा सके।

एमसीएम डीएवी कॉलेज कागड़ा में ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म भरने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSdCIqPYEk7A2g5qJB5u8aq9lxEnlG1dJRcm61FVf9MZ23Wwzw/viewform?vc=0&c=0&w=1

उन्होंने कहा कि हम सबको इनका सम्मान करना चाहिए, ताकि इनकी हौसला बड़े और यह और अच्छे ढंग से काम कर सके उन्होंने इससे पहले पुलिस कर्मियों को सेनेटाइजर और मास्क बांटकर अभियान की शुरुआत की थी और अब दूसरे चरण में चिकित्सक स्टाफ को सम्मानित करके श्री नैना देवी से अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान पार्टी के दिशा-निर्देशों से शुरू किया गया है और यह अभियान लगातार चलता रहेगा।

इस मौके पर भाजपा के राज्य कार्यकारिणी सदस्य आशुतोष शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष मनीष शर्मा, उपाध्यक्ष दीपक शर्मा, भाजपा नगर अध्यक्ष चड्डी शर्मा, मंदिर न्यासी सीताराम शर्मा, चंद्र प्रकाश शर्मा, नीलम शर्मा और मंदिर न्यास अधीक्षक रामकृष्ण शर्मा ने इन योद्धाओं पर फूलों की वर्षा की और उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर रणधीर शर्मा ने स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अधिकारियों के साथ-साथ कर्मचारियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया, जिनमें नयाना देवी में स्थित आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के डॉक्टर डेविड के साथ-साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ योगेश्वर रवि, डॉ राहुल, डॉ उमेश, डॉ भारती के अलावा राज राजकुमार, राकेश राणा, यश विंदर कटारिया व गुड्डू के साथ-साथ आशा वर्कर पूनम शर्मा, रतनी अमरजीत कौर, सुरेंद्र तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रामप्यारी, सुमन देवी, आशा कुमारी, सुषमा देवी, चंपा, बबली, मीरा देवी व राजो देवी सुनीता इत्यादि को भी सम्मानित किया गया।