BJP ने प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां की तेजः राकेश जम्बाल

BJP intensified preparations for assembly elections in the state: Rakesh Jambal
BJP ने प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर तैयारियां की तेजः राकेश जम्बाल

मंडीः हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और नेताओं द्वारा जनता को लुभाने का प्रयास किया जा रहा है। भाजपा द्वारा अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर मंडल स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस कड़ी में विधानसभा क्षेत्र सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्बाल और प्रदेश भाजपा महामंत्री की अध्यक्षता में भाजपा मंडल सुंदरनगर की बैठक आयोजित की गई।

ये भी पढ़ें : कांगड़ा में 20 अक्टूबर को इन स्थानों पर बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित

इसमें क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने भाग लिया। इस मौके पर राकेश जम्बाल ने मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर 12 नवंबर को मतदान होने जा रहा है। इसको लेकर भाजपा द्वारा मंडल स्तर पर बैठकों का आयोजन किया जा रहा है।

इन बैठकों में नामांकन और चुनावी प्रक्रिया को लेकर भी विचार-विमर्श किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मतदाताओं में भारतीय जनता पार्टी को पूरा जनसमर्थन मिल रहा है और विधानसभा चुनावों में एक बार फिर जीत दर्ज कर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार बनाने जा रही है।
संवाददाताः उमेश भारद्वाज।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।