भाजपा नेता अंहकार एवं तानाशाही सोच की बीमारी से ग्रस्त : प्रेम कौशल

सुशील शर्मा। हमीरपुर

विधायक प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं को बजट में शामिल करने की सरकारी परम्परा एवं चुने हुए प्रतिनिधियों के लोकतांत्रिक अधिकार को प्रदेश सरकार ने दरकिनार करते हुए इसे विधायक प्राथमिकता की बजाए भाजपा प्राथमिकता में परिवर्तित करने का कार्य किया। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी विधायकों के चुनाव क्षेत्रों के लिए उनकी प्राथमिकता के आधार पर चिनिहत योजनाओं को अमलीजामा पहनाने में अधिकारी मुख्यमंत्री के इशारे पर जानबूझकर देरी कर रहे हैं।

  • मतदाताओं को अपमानित करने का काम कर रही सरकार

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा सरकार विपक्ष के जनता द्वारा चुने हुए विधायकों के साथ विकास के मामलों में भेदभाव कर जनमत तथा मतदाताओं को अपमानित करने का काम कर रही है परन्तु मुख्यमंत्री यह भूल रहे हैं कि अपमान और पक्षपात करके जनता के दिलों को जीता नहीं जा सकता। प्रेम कौशल ने भाजपा प्रभारी के कांग्रेस मुक्त बूथ अभियान पर प्रतिक्रिया करते हुए कहा कि भाजपा और इसके नेता अंहकार एवं तानाशाही सोच की बीमारी से ग्रस्त हैं इसलिए यह किसानों, मज़दूरों, बेरोज़गारों,कर्मचारियों तथा विपक्षियों को कुचलने की नीति पर कार्य करते हैं।

  • भाजपा मुक्त अपने गृह राज्य की चिंता करें अविनाश राय

कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा प्रभारी पर जबाबी हमला करते हुए कहा कि हिमाचल कांग्रेस का गढ़ था है और रहेगा परन्तु अविनाश राय अपने गृह राज्य पंजाब की चिंता करें जो सही में भाजपा मुक्त हो चुका है और जिसमें उनके सहयोगी भी उनके खिलाफ खड़े हो कर भाजपा को कोस रहे हैं।