संस्थानों को डिनोटिफाइड करने के विरोध में भाजपा मंडल घुमारवीं ने की हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

BJP Mandal Ghumarwin starts signature campaign against denotification of institutions

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

भाजपा सरकार के समय में जनहित में खोले गए कार्यालयों व संस्थानों को डिनोटिफाइड करने के विरोध में भाजपा मंडल घुमारवीं ने हस्ताक्षर अभियान का शुरुआत की। इस मौके पर पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने हस्ताक्षर कर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जनहित में खोले गए संस्थानों को कांग्रेस सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है। जब भी सरकार सत्तासीन होती है तो सरकार का प्रयास रहता है कि जनहित में नए कार्य किए जाएं ताकि लोगों को नई योजनाओं का लाभ मिल सके लेकिन इस सरकार ने सत्ता में आते ही कार्यालयों को बंद करने का कार्य किया।

यह भी पढ़ेंः नालागढ़ के रामशहर में एक फ़ौजी पर उसके ससुर ने करवाया जानलेवा हमला

गर्ग ने कहा कि लोगों की मांग पर उनके घर द्वार सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से भाजपा सरकार ने चिन्हित स्थानों पर कार्यालयों को खोला था ताकि लोगों को ज्यादा दूरी तय ना करनी पड़े। इन कार्यालयों के बंद हो जाने से जनता को अब लंबी दूरी तय करनी होगी तथा पूरा पूरा दिन कार्यों को करवाने में लगाना पड़ेगा। गर्ग ने कहा कि नए संस्थानों के खुलने से रोजगार के अवसर सृजित होते हैं। इसके अलावा जिन गांवों में नए कार्यालय तथा संस्थान खुलते हैं वहां पर लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होती है। राजेंद्र गर्ग ने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश की जनता को कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ेगा।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।