राकेश पठानिया भी जनसेवा को आगे आए, परिवार के नर्सिंग इंस्टीट्यूट को कोविड केयर सेंटर बनाने की पेशकश

वन मंत्री ने डीसी कांगड़ा को पत्र लिखकर की अपील

 विनय महाजन। नूरपुर

प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश पठानिया भी कोरोना संकट में लोगों की सेवा के लिए आगे आए हैं। वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने जिला कांगड़ा में कोरोना के लगातार बढ़ते ग्राफ को देखते हुए नूरपुर क्षेत्र के मलकवाल में उनके परिवार द्वारा चलाए जा रहे बीबीएम नर्सिंग इंस्टीट्यूट को कोविड केयर सेंटर में तबदील करने की पेशकश की है।

पठानिया ने उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति को भेजे एक पत्र में कहा हैं कि कालेज बिल्डिंग में 100 बेड लगाकर कोविड मरीजों को रखने की व्यवस्था की जा सकती हैं और इसके साथ ही कालेज की ओर से मरीजों की देखरेख के लिए 50 प्रशिक्षित नर्सेज की भी निशुल्क सेवा उपलब्ध करवाने की पेशकश की हैं।

उन्होंने पत्र में लिखा है कि जिला प्रशासन एवं सीएमओ कांगड़ा कालेज परिसर को कोविड केयर सेंटर बनाने हेतू जरूरी व्यवस्था जुटाए के लिए इंस्टीट्यूट का निरीक्षण कर सकते हैं।