कांग्रेस से टूट कर जो विधायक आए हैं भाजपा में, वे सरकार के दुर्व्यवहार से हैं आहत :

प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने नूरपुर में की प्रेस वार्ता

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर

नूरपुर की एक बैठक प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन की अध्यक्षता में जसूर स्तिथ भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक में टंडन ने हर बूथ में 10 प्रतिशत मत बढ़ाने हेतु टिप्स दिए। नूरपुर भाजपा विधायक रणवीर निक्का ने कहा कि विधानसभा के 117 पोलिंग बूथों में भाजपा कार्यकर्ता मोदी सरकार के गत 10 वर्ष में ली गई जनहित नीतियों के बारे में प्रचार प्रसार करेंगे।

प्रदेश सह प्रभारी टण्डन ने प्रेसवार्ता में कहा कि जो विधायक कांग्रेस से टूट कर भाजपा में शामिल हुए हैं। वह सरकार के दुर्व्यवहार से आहत व उनके हलके में कार्य न होने के चलते पार्टी छोड़कर आए हैं। ओपीएस के बारे में भाजपा की राय जानने पर कहा कि चुनाव के बाद ही इस पर फैसला लिया जाएगा। इस मौके पर भाजपा नेत्री व पूर्व महिला आयोग अध्यक्ष मालविका पठानिया, जिला भाजपा अध्यक्ष रमेश राणा, मीडिया जिला प्रभारी अतुल सूदन, जिलामहामंत्री राजेश काका, तरसेम शर्मा सहित नूरपुर मंडल की सभी कार्यकारिणी व अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें