संजय चौधरी बोले : मटौर कॉलेज को नहीं तक्कीपुर और लंज के लिए मंजूर हुए एक करोड़

विधायक पवन कॉलेज लोगों को दे रहे झूठी जानकारी

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

सरकारी कॉलेजों के लिए स्वीकृत एक करोड़ की राशि को लेकर कांगड़ा में सियासत गर्म हो गई है। कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक व पूर्व बीजेपी जिला अध्यक्ष एवं वर्तमान प्रदेश कार्यकारीणी सदस्य संजय चौधरी ने विधायक पवन काजल को जमकर घेरा है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक सुर्खियों में रहने के लिए झूठी जानकारी लोगों को दे रहे हैं। वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। पवन काजल जिस एक करोड़ रुपए की बात राजकीय डिग्री कॉलेज मटौर के भवन के लिए मंजूर होने की बात कर रहे हैं, वह मटौर के लिए नहीं बल्कि तक्कीपुर और लंज कॉलेज भवन निर्माण के लिए स्वीकृत हुआ है।

उन्होंने दावा किया कि विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा में चल रही समस्याओं को समय-समय पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के समक्ष रखते रहे हैं और मुख्यमंत्री उन समस्याओं का निवारण भी करते हैं। उन्होंने कहा कि राजकीय महाविद्यालय तक्कीपुर व राजकीय महाविद्यालय लंज के भवन निर्माण मांग काफी लंबे समय से मुख्यमंत्री के समुख रखी थी। जिस मांग को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा एक करोड़ की स्वीकृति दे दी है, इसके लिए में मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार प्रकट करता हूं। संजय चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा क्षेत्र कांगड़ा समस्याओं को प्रमुखता से लेकर समय पर उनका निवारण भी करते हैं।

काजल बोले मेरी टेंशन ना लें संजय चौधरी……..

इस बारे जब विधायक पवन काजल से बात कि तो उन्होंने कहा कि संजय चौधरी आप मेरी टेंशन ना लें मैं आपकी भावनाओं को भलिभांती समझता हूं। काजल ने यह भी कहा कि तक्कीपुर और लंज राजकीय महाविधलय में स्वीकृत एक करोड़ की वह बात कर रहे हैं तो वह 20 दिन पहले का है। काजल ने कहा कि संजय पहले सही आंकडे़ जुटा ले फिर बात करें। उन्होंने कहा कि जो एक करोड़ राजकीय डिग्री कॉलेज मटौर के भवन के लिए मेरे द्वारा 17 जुलाई को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा मंजूर करवाया गया है।

Comments are closed.