बीड़ू से सलोह के बीच निर्मित होगा पक्का सड़क मार्ग : विजय अग्निहोत्री

एमसी शर्मा। नादौन

हथोल पंचायत के बीड़ू से सलोह गांव तक पक्के संपर्क सड़क मार्ग का निर्माण किया जाएगा। इस सड़क मार्ग के लिए 56 लाख 55 हज़ार की राशि स्वीकृत कर दी गई है। लोक निर्माण विभाग के माध्यम से पक्का किए जाने वाले इस सड़क मार्ग पर जल्द कार्य शुरू होगा। हिमाचल पथ परिवहन निगम के उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री ने आज उनसे इस मांग को लेकर मुलाकात करने आए सलोह गांव के एक शिष्टमंडल को यह जानकारी देते हुए कहा कि उनकी वर्षों से चली आ रही इस मांग को सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का फैसला लिया है।

इस गांव के लोग कई दशकों से पक्के सड़क मार्ग की मांग कर रहे थे, लेकिन उनकी मांग पर कभी ठोस कार्यवाही नहीं की गई। मौजूदा सरकार ने लोगों की इस समस्या के समाधान के लिए गांव तक पक्की सड़क निर्माण के लिए बजट का प्रावधान कर दिया है। लोक निर्माण विभाग जल्द ही इस पर कार्य शुरू कर देगा। उन्होंने कहा कि सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली और स्वच्छ पानी की सुविधा लोगों को मुहैया करवाने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध है और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लोगों की मूलभूत समस्याओं को तीव्रता से निदान करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए सड़क को भाग्य रेखा के रूप में जाना जाता है।

इसीलिए गांवों को पक्की सड़क सुविधा मुहैया करवाकर मौजूदा सरकार लोगों की भाग्य रेखाओं को नये सिरे से संवार रही है। उधर, सलोह गांव के लिए पक्के सड़क निर्माण की घोषणा पर खुशी प्रकट करते हुये हथोल पंचायत के प्रधान सेवन कुमार, उपप्रधान पुरुषोत्तम चंद, वार्ड स अनीता देवी, पंचायत पार्षद पूनम शर्मा, कश्मीर सिंह, त्रिलोक सिंह, योगराज, महिला मंडल से सरला देवी, रीना देवी, प्रीति, पिंकी, दीपक कुमार, शशि भूषण, रमेश चंद, रविन्द्र कुमार, नारायण सिंह, दिलबर सिंह, कुलदीप सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, अमरनाथ, ज़ुल्फ़ी राम और मस्त राम सहित भारी संख्या में उपस्थित जनसमूह ने निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री का आभार जताया है। इन लोगों ने कहा कि आज़ादी के बाद उनका गांव पहली बार पक्की सड़क सुविधा से जुड़ने जा रहा है। इसके लिए समस्त गांववासी प्रदेश सरकार, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और निगम उपाध्यक्ष विजय अग्निहोत्री के हमेशा धन्यवादी रहेंगे।

Comments are closed.