प्रदेश सरकार पर यह क्या कह गए राठौर

उमेश भारद्वाज। मंडी

हिमाचल प्रदेश सरकार यदि प्रदेश में पंचायत चुनाव करवाना चाहती है, तो कांग्रेस पार्टी चुनावों के लिए तैयार है। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीव सिंह राठौर ने मंडी में कही। उन्होंने कहा कि पंचायत या नगर निगमों के चुनाव दलगत राजनीती से उपर होते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी पूरी कोशिश करेगी ही चुनावों में कांग्रेस समर्थित प्रतिनिधि ज्यादा तादात में चुनकार आएं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार ठोस निर्णय लेने वाली सरकार नहीं है, यह केवल फैसले रोल बैक करने वाली सरकार बन कर रह गई है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना के मामलों के लिए प्रदेश की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार के ढुलमुल रवैये के कारण आज प्रदेश में कोरोना शहरों के साथ गांवों में भी पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार भारत सरकार के निर्देर्शों का आंखें मूंद पालन करती रही और कोरोना धीरे-धीरे पूरे प्रदेश को अपनी चपेट में लेने लगा है। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि निर्णय न लेने के कारण आज सरकार की गलती का खामियाजा प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है।

इससे पूर्व प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मंडी के नेरचैक स्थित लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज जिसे कोरोना के लिए डेडिकेटिड अस्पताल बनाया गया है में जरूरी सामान दान दिया। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने नेरचैक मेडिकल कालेज में 5 बैड, 6 व्हील चेयर, 25 बीपी अप्रेटस, 400 फेस शिल्डस, 25 नजल फ्लो कनवेला, 25 कैथेडर माउंट, 25 क्लोस्ड सर्किट कैथेडर व सर्दियों से बचाव के लिए 5 पिल्लर हीटर दान किए। इस मौके पर उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी मंडी के पदाधिकारी मौजूद रहे।