बिना मास्क घूम रहे लोगों के कटे चालान

No entry without face mask icon. Wearing medical masks, protecting themselves against pandemic epidemic infection. Coronavirus - COVID-19, virus contamination, pollution, antivirus.

मुनीष काेहली। शाहपुर

पुलिस ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आज शाहपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के चालान काटे और उनसे मौका पर ही जुर्माना भी वसूल किया। इस दौरान पुलिस ने 21 लोगों के चालान किए और उनसे 2,400 रुपए जुर्माना वसूल किया। साथ ही लोगों को मास्क पहनने तथा दाे गज की दूरी का पालन किए जाने के निर्देश भी दिए हैं। थाना प्रभारी शाहपुर हेमराज शर्मा ने जानकारी देते हुए दुकानदारों से भी अपील की है कि खुद भी मास्क डाले व साथ में बिना मास्क आने वाले ग्राहकों को सामान नही दें व हाथ सेनेटाइज करवाएं। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करेगा, तो उस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब कोई भी बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलेगा। उससे एक हजार रुपए से अधिक का जुर्माना वसूल किया जाएगा। मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काटे जाने की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।