25 सितंबर को विधानसभा का घेराव करेगी भाजपा

उज्ज्वल हिमाचल। मंडी
भाजपा के संगठनात्मक जिला सुंदरनगर की बैठक अध्यक्ष हीरालाल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में हीरालाल ने बताया कि 25 सितंबर को प्रदेश भाजपा हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेगी। इस प्रदेश में प्रदेश भाजपा के सभी शीर्ष नेता, विधायक, प्रदेश, जिला, मंडल पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्यों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।

बैठक में उपस्थित प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अजय राणा ने कहा कि विधानसभा के बाहर धरना प्रदर्शन का उद्देश्य 10 माह के कार्यकाल में सरकार का तानाशाही रवैया, आपदा में लोगों की सुध न लेना, पूर्व सरकार के समय खोले गए करीब एक हजार संस्थान बंद करना, मंडी में यूनिवर्सिटी का बिना कारण दायरा कम करना सरकार जैसे अनेक मुद्दे है।

यह भी पढ़ेंः सदन में विपक्ष ने मुख्यमंत्री पर लगाया झूठ बोलने का आरोप, किया वॉकआउट

जिनको लेकर सोई हुई सरकार को जगाने के लिए यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से इस धरना प्रदर्शन में बढ़चढ़ कर शिरकत करने का आह्वान किया है। इस मौके पर जिला महामंत्री ओमप्रकाश नायक, मीडिया प्रभारी सुरेंद्र पाल भारद्वाज, सचिव दलीप ठाकुर सहित अनेक पदाधिकारी मौजूद रहें।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें