बीडीसी रैत भाजपा की झोली में, विजय निर्विरोध अध्यक्ष चुने

मोनी बाला उपाध्यक्ष के रूप में संभालेंगी कुसी, कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी रहीं उपस्थित

उज्जवल हिमाचल। शिमला

पंचायत समिति रैत पर भाजपा ने कब्जा कर लिया है। विजय को निर्विरोध चेयरमैन चुन लिया गया, जबकि वाइस चेयरमैन के तौर पर मोनी बाला निर्वाचित हुईं। मोनी बाला को 26 में से 17 वोट मिले। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक सरवीण चौधरी भी मौजूद रहीं। सरवीण चौधरी की मौजूदगी में अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने शपथ ली। बीडीसी अध्यक्ष पद के लिए विजय कुमार व नीतीश कुमार ने आवेदन किया। लेकिन नीतीश कुमार चुनाव संबंधित औपचारिकताएं पूरी नहीं कर सके।

जिस कारण विजय कुमार को निर्विरोध चुन लिया गया, जबकि उपाध्यक्ष पद के लिए मोनी बाला धीमान व सुमन मैदान में उतरीं। इनके लिए हुई वोटिंग में मोनी बाला धीमान को 17 मत मिले, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी सुमन को नौ मत मिले। एसडीएम मुरारी लाल ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलवाई। कैबिनेट मंत्री सरवीण चौधरी ने अपना दमखम दिखाते हुए भाजपा समर्थित बीडीसी में काबिज करवा दिए हैं। इसके साथ ही जिलेभर की 15 बीडीसी में से भाजपा ने 12 पर कब्जा जमा लिया है, जबकि कांग्रेस महज तीन पर ही जीत दर्ज कर सकी है। 12 बीडीसी पर भाजपा ने कब्जा कर अपनी मजबूत पकड़ का अहसास करवा दिया है।