अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर किसका कब्जा, फैसला 15 को

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। किन्नौर

किन्नौर जिला में आज जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव दूसरी बार सदस्यों के उपस्थित न होने के कारण चुनाव नहीं हो पाया है। जिला परिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनाव को लेकर दोनों बैठकों में सदस्यों के नहीं आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा 15 फरवरी को अंतिम तिथि तय की गई है। बता दें कि किन्नौर जिले में जिला परिषद सदस्य की कुल 10 सीटे है, जिनमें से 5 सीट पर भाजपा समर्थित प्रत्याशी व चार सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते हैं, जबकि एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने जीता है।

आगामी 15 फरवरी को जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के पद पर किसका कब्जा होगा यह देखना बाकी है। वहीं, जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त किन्नौर हेमराज बेरवा ने कहा कि जिला परिषद अध्यक्ष उपाध्यक्ष का जो चुनाव होना था, वह इसके लिए दूसरी बैठक की तिथि आज तय की गई थी और अंतिम तिथि 15 फरवरी तय की गई है। उन्होंने कहा कि अंतिम व तीसरी तिथि इस लिए विशेष है कि यदि कोई प्रत्याशी उपस्थित नही होता है, तो उसे डिस्क्वालिफाईड माना जाएगा। हम उम्मीद करते हैं कि तीसरी और अंतिम बैठक में यह चुनाव संपन्न होगा।