प्रदेश वासियों के सहयोग से बनेगा बीजेपी का चुनाव दृष्टि पत्रः सिकन्दर कुमार

BJP's election vision paper will be made with the cooperation of the people of the state
ज्वालाजी में दर्शनों के बाद बोले राज्यसभा सांसद

ज्वालामुखीः भारतीय जनता पार्टी का दृष्टि पत्र एक मजबूत दृष्टि पत्र होगा और इसमें सभी वर्गों, क्षेत्रों, जिलों व मण्डलों का ख्याल रखा जाएगा। यह दृष्टि पत्र प्रदेश वासियो के सहयोग से बनेगा और जनता को यह अहसास होगा कि इसमें उनके हर सुझाव को लिया गया है। यह बात राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार ने आज शक्तिपीठ ज्वालामुखी में दर्शनों के उपरान्त कही।

उन्होंने बताया कि 2 माह में हिमाचल में चुनाव होने वाले हैं और बीजेपी ने चुनावों के दृष्टिगत प्रबंधन व संचालन कमेटियां बनाई गई हैं और बीजेपी की प्रबंधन कमेटी में चुनाव दृष्टि पत्र का अध्यक्ष उन्हें बनाया गया है। इसमें 21 उप समितियां बनाई गई हैं, जो कि 20 सितंबर को अपना ड्राफ्ट पेश करेंगी और 21 सितंबर को फिर बैठक होगी।

यह भी पढ़ेंः प्रेमिका से नहीं हुई शादी तो युवक ने किया सुसाइड!

चुनाव दृष्टि पत्र को मजबूत बनाने के लिए एक पोर्टल भी बनाया गया है और एक व्हाट्सअप ग्रुप भी बन रहा है। प्रदेश की जनता पोर्टल या ग्रुप में सुझाव दे ताकि उन्हें अहसास हो जो विजन पत्र बन रहा है उसमें उनकी सहभागिता है। डॉ. सिकन्दर कुमार ने बताया कि हमारे सदस्य अपने-अपने काम में जुट गए हैं, और जन संपर्क के लिए हमारे हर मण्डल में सुझाव ड्राप-बाक्स लगेंगे ताकि हर प्रदेशवासी उसमें सुझाव दे सके।

इससे पहले राज्यसभा सांसद डॉ. सिकन्दर कुमार ने ज्वाला मन्दिर में दिव्य ज्योतियां के दर्शन किए और मन्दिर प्रसाशन व न्यास सदस्यों की तरफ से उन्हें माता की तस्वीर व सिरोपा भी भेंट किया गया।

संवाददाताः पंकज शर्मा।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें।