लोगों को नौकरियां देना है सिर्फ चुनावी स्टंटः निक्का

Giving jobs to people is just an election stunt: Nikka
भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने कंडवाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में नूरपुर में विपक्षी दल पर चुनावी समय में लोगों को नोकरियाँ देने के मुद्दे

नूरपुरः भाजपा नेता रणवीर सिंह निक्का ने कंडवाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में नूरपुर में विपक्षी दल पर चुनावी समय में लोगों को नोकरियाँ देने के मुद्दे को चुनावी स्टंट क़रार दिया है। निक्का ने कहा कि विपक्षी दल के नेता द्वारा बायो डैटा दो नोकरी लो नामक एप निकाल कर क्षेत्र के लोगों को खास कर युवाओं को नौकरियां देने के नाम पर उनक्त बायो डैटा इकट्ठा किया जा रहा है जोकि हास्यपद है। उन्होंने कहा कि उक्त विपक्षी परिवार पिछले 50 साल से नूरपुर की राजनीति में सक्रिय है। अब चुनाव को सिर्फ 50 दिन का समय शेष है ऐसे में इस तरह का प्रलोभन देना राजनीतिक स्टंट है।

निक्का ने कहा कि यदि विपक्षी दल के नेता को युवाओं को रोजगार देने की चिंता थी तो पौने 5 साल क्यों नही ऐसी स्कीम शुरू की गई। उन्होंने कहा कि न तो विपक्षी नेता ने पौने 5 साल विपक्ष का रोल निभाया और न ही क्षेत्र में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ कोई आवाज उठाई। निक्का ने कहा कि पौने 5 साल जब लोग विपक्षी नेता के पास नोकरी और अन्य कार्यों के लिए जाते थे तो जबाब मिलता था कि अभी उनके पास पावर नहीं है। लेकिन अब चुनावों से 50 दिन पहले ऐसी कौन सी पावर आ गयी जो नौकरी दिलाने के लिए बायो डैटा इकट्ठा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नूरपुर क्षेत्र के लोग तथा खास कर युवा विपक्षी नेताओं के ऐसे प्रलोभनों में आने वाले नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय झूठे शिगूफे अब नही चलेंगे तथा बायो डैटा लेकर भी इनका मकसद पूरा नहीं होने वाला। बरंडा का कालेज कहीं घोषणा तक ही समिति न रह जाए।

निक्का ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में नूरपुर दौरे के दौरान बरंडा क्षेत्र में डिग्री कालेज की घोषणा की है जो स्वागत योग्य है। इससे 8.10 पंचायतों को लाभ मिलेगा लेकिन उक्त घोषणा कहीं बदुही के औधोगिक क्षेत्र की तरह घोषणा ही न रह जाए। उन्होंने कहा कि बदुही में 3 वर्ष पूर्व स्थानीय विधायक ने औद्योगिक क्षेत्र की घोषणा की थी जिसमे आज दिन तक एक ईंट भी नहीं लग पाई है। उन्होंने कहा कि 4 वर्ष पूर्व जसूर के बस अड्डे का शिलान्यास हुआ था, उस पर भी आज दिन तक एक ईंट नहीं लग पाई। उन्होंने कहा कि चुनावों के समय में लोगों को मूर्ख बनाने के लिए झूठी घोषणाएं करना नूरपुर की राजनीति की परंपरा रही है लेकिन जनता इस बार मूर्ख नहीं बनेगी।

संवाददाताः विनय महाजन।

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।