जिला विकास परिषद के चुनावाें भाजपा दमदार प्रदर्शन

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। जम्मू

कश्मीर के जिला विकास परिषद के चुनाव के लिए हो रही मतगणना में भाजपा दमदार प्रदर्शन कर रही है। कश्मीर संभाग की 140 सीटों पर हुए चुनाव की मतगणना में 109 सीटों का रुझान मिला है। इसमें भाजपा का अभी तक का प्रदर्शन यह दर्शाता है कि कश्मीर के लोग केंद्र की विकास नीति के साथ हैं। भाजपा यहां 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

वहीं, पीपुल्स एलायंस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन 43 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। पीपुल्स एलायंस में नेशनल कांफ्रेंस की महमूदा निसार शोपियां में विजयी रही। श्रीनगर में आजाद उम्मीदवार शाइस्ता असलम ने अपनी जीत दर्ज की, अपन पार्टी के उम्मीदवार ने भी एक सीट हासिल की है। इसके अलावा कांग्रेस 11, जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी 5 और अन्य दल व निर्दलीय उम्मीदवार 20 सीटों पर आगे हैं।