ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने महंगाई के विरूद्ध जलाया सरकार का पुतला

कार्तिक। बैजनाथ

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैजनाथ ने सोमवार को पूर्व विधायक किशोरी लाल की अध्यक्षता में सैंकड़ो कार्यकर्त्ताओं सहित महंगाई व विधानसभा में कांग्रेस नेताओं व विधायकों के साथ दुर्व्यवहार व सदन से 5 विधायकों को बर्खास्त करने के विरोध में बैजनाथ बाजार में सरकार के विरुद्ध रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की तथा चौक में सरकार का पुतला जलाया। इस दौरान पूर्व विधायक किशोरी लाल ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि आज के समय में महंगाई चरम सीमा पर पहुंच चुकी है, जहां गैस सिलेंडेर 900 रुपए के करीब पहुंच गया है।

वहीं, सरसों का तेल 160 रुपए पार कर चुका है और सरकार आंखे मूंद कर बैठी है, जो सरकार कहती थी की कांग्रेस 70 वर्ष में नहीं कर पाई व भाजपा जल्द विकास और उन्नति लेकर आएगी, लेकिन आज हाथी के दांत खाने के और दिखाने के और वाली बात दिखाई दे रही है। उन्होंने स्थानीय विधायक मुलखराज प्रेमी पर तंज कसते हुए कहा कि वे सदन में चुप बैठे रहते हैं तथा आजतक एक भी प्रश्न भी नहीं किया। किशोरी लाल ने कहा कि तीन दिन पहले जो कांग्रेसी विधायकों को भाजपा के विधायकों ने धक्के लगाए, जो बेहद निंदनिय है। इससे पूर्व कांग्रेस कार्यालय में ब्लॉक कांग्रेस की बैठक का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी बूथों से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

उन्होंने के कार्यकर्ताओं को कमर कसने की गुज़ारिश करते हुए सभी बूथ अध्यक्षों को आग्रह किया कि वो सब बूथ कमेटियों को संगठित करके सुदृढ़ करें, ताकि आने वाले विधानसभा चुनावाें में कांग्रेस पार्टी को जीत मिल सके। किशोरी लाल ने सभी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनावाें में जीते हुए प्रतिनिधीयों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।बैठक में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थामा।

इस दौरान कमेटी ने वरिष्ठ कार्यकर्ता मोहिंद्र सिंह डोरी को कांग्रेस प्रवक्ता नियुक्त किया। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई तथा अग्रणी समूह के पदाधिकारियों में रमेश परिहार, रमेश शर्मा, अनुराग शर्मा, अनूप कोल, राजकुमार कोड़ा, जगदीश, जगदीश राणा, रमेश चढ़ा, महिंद्र डोरी, विनोद राणा, कैप्टन अश्वनी, सुनील टीटू, सुरेश फूंगरी, रमेश चड्डा, वेद प्रकाश, लालचंद, अमित शर्मा, गोपाल, सतीश मेहरा, रमेश शर्मा, विजय कुमार, सचिन अवस्थी, तेजस अवस्थी, रविंद राव तथा रविंद्र कुमार बिट्टू आदि मौजूद रहे।