ब्लॉक कांग्रेस का PWD को अल्टीमेटम, एक सप्ताह में नहीं सुधरी व्यवस्था तो दफ्तरों में जड़ेंगे ताले

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला कांग्रेस की ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सुंदरनगर ने पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोहनलाल ठाकुर की अगुवाई में शनिवार को मलोह सड़क और बस अड्डा सुंदरनगर की खस्ता हालत को लेकर उपमंडल अधिकारी सुंदरनगर धर्मेश रामोत्रा के माध्यम से महामहिम राज्यपाल हिमाचल प्रदेश को एक ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में मांग की है कि अगर एक सप्ताह में सड़कों की हालत और बस अड्डा के अंदर पड़े गहरे गड्डों की हालत नहीं सुधारी जाती तो लोक निर्माण विभाग के दफ्तर पर ताला जड़ दिया जाएगा।

इस अवसर पर सोहन लाल ठाकुर ने कहा कि पिछले कुछ समय पहले मीडिया के माध्यम से सुंदरनगर-मलोह सड़क और बस अड्डा सुंदरनगर की खस्ता हालत को लेकर मामला उठाया गया था लेकिन उसके बावजूद भी लोक निर्माण विभाग व्यवस्था नहीं सुधार पाया। सोहन लाल ठाकुर ने कहा सुंदरनगर-मलोह सड़क की हालत इतनी दयनीय हो चुकी है सड़क पर गाड़ियों के साथ-साथ लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। लेकिन लोक निर्माण विभाग इस ओर कोई भी ध्यान नहीं दे रहा है।

इस सड़क पर सीवरेज की लाइन बिछाई गई है और उसमें चेंबर भी सड़क से करीब 10 इंच ऊंचाई पर रखे गए हैं। जिसकी वजह से लोगों की गाड़ियों को भारी नुकसान हो रहा है। इससे दुर्घटनाओं को न्योता दिया जा रहा है और इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बस अड्डा के अंदर गहरे गड्ढे पड़े हैं।

सुंदरनगर-कपाही सड़क दो-दो फुट गहरे गड्डे पड़े हैं। जिस कारण यहां पर पहुंचने वाले लोगों व स्थानीय दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर एक सप्ताह के अंदर लोक निर्माण विभाग व्यवस्था को नहीं सुधरता तो लोके निर्माण विभाग के दफ्तरों में ताले जड़ दिए जायेगे। इसके साथ ही ब्लॉक कांग्रेस सड़कों पर उतरने को मजबूर होगी।