‘तंबाकू मुक्त हिमाचल’ पर चर्चा करने के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा द्वारा खंड स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

तंबाकू मुक्त हिमाचल पर चर्चा करने के लिए डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा द्वारा खंड स्तरीय बैठक का हुआ आयोजन

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा
विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसिन, डॉ. सुनील कुमार रैना, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, टांडा के मार्गदर्शन में सेंटर फॉर एडवांसिंग टोबैको कंट्रोल (कैच) ने आज “तंबाकू मुक्त हिमाचल प्रदेश” पर चर्चा करने के लिए कांगड़ा ब्लॉक, जिला कांगड़ा के प्रधान के लिए बीडीओ ऑफिस में खंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया। शुरुआत में कैच, डीआरपीजीएमसी के प्रोजेक्ट को-ऑर्डिनेटर डॉ. साक्षी सुपेहिया ने बैठक में आए प्रतिभागियों का स्वागत किया।

यह भी पढ़ेंः बिलासपुर में बैल ने बुजुर्ग व्यक्ति पर अचानक से हमला कर किया घायल

साथ ही में कैच और उसके तहत् की गई पहलों का परिचय दिया। डॉ. ऐश्वर्या, जिला कॉर्डिनेटर, कैच ने तम्बाकू प्रभाव,COTPA वर्गों, तम्बाकू मुक्त गांव के दिशा-निर्देशों पर प्रस्तुति दी। बीएमओ टिआरा डॉ. सूद ने तंबाकू के दुष्परिणाम के बारे में बताया।

नेत्रा बीडीओ कांगड़ा ने सभी उपस्थित प्रधान को तंबाकू मुक्त गांव को सफल बनाने के लिए प्रेरित किया। गांव के प्रधानों के बीच तंबाकू संबधित यह पहला प्रशिक्षण था। अंत में शपथ ग्रहण समारोह के साथ बैठक समाप्त हुई। बैठक में प्रधान, महिला मंडल और सेल्फ हेल्प ग्रुप के सदस्य सहित कुल 45 प्रतिभागी उपस्थित थे।

संवाददाताः ब्यूरो कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।