सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें दुकानदारःआशा वर्मा

Shopkeepers should not use single use plastic: Asha Verma
सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें दुकानदारःआशा वर्मा

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
नगरपरिषद् की कार्यकारणी अधिकारी आशा वर्मा ने आज स्थानीय दुकानदारों से सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की। उन्होंने कहा कि मैं नूरपुर शहर के सभी दुकानदारों से अपील करती हूं कि वह प्रतिबंधित प्लास्टिक मैटीरियल का प्रयोग न करें अन्यथा प्रशासन को उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पिछले एक साल से सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग पर बैन लगाया गया है। परंतु फिर भी दुकानदार प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पहले ही इसी कड़ी में कुछ दुकानदारों के चालान कर जुर्माना भी किया गया था।

यह भी पढ़ेंः बिलासपुर में बैल ने बुजुर्ग व्यक्ति पर अचानक से हमला कर किया घायल

उन्होंने दुकानदारों व शहरवासियों से अपना कूड़ा भी यहां-वहां न फैकने की अपील की। उन्होंने कहा कि शहर को साफ सुथरा रखने में शहरवासी भी अपना सहयोग करें व अपने घर व दुकान का कूड़ा-कर्कट केवल सफाई कर्मचारियों को ही दे।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।