नूरपुर में शहीदी दिवस पर किया रक्तदान

विनय महाजन। नुरपुर
शहीद भगत सिंह, व सुखदेव और राजगुरु के शहीदी दिवस पर नूरपुर ब्लड डोनर क्लब द्वारा एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें 353 यूनिट इक_े हुए, जिसमें से राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नूरपुर से लगभग 65 यूनिट रक्तदान किया। इस क्लब ने वैसे तो दो सौ यूनिट रक्त इक_ा करने का लक्ष्य रखा था लेकिन यह क्लब की कार्यप्रणाली का ही परिणाम है कि जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था रक्तदानी उससे दोगुनी संख्या में पहुँच गए। नूरपुर ब्लड डोनर क्लब के प्रधान राजीव पठानिया ने बताया कि नेशनल इंटेग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट एंड एक्टिविस्टस(निफा)की ओर से शुरू किए गए संवेदना अभियान के तहत आज देश के 28 राज्यों व 8 केंद्र शासित प्रदेशों में एक साथ आयोजित हों जा रहे 1500 से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन हो रहा है जिसका उद्धघाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद जी ने किया है।

उन्होंने कहा कि देश भर में 90000 से अधिक यूनिट एकत्रित कर गिनीज़ बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने का भी लक्ष्य निफा द्वारा रखा गया था।राजीव पठानिया ने बताया कि इस लक्ष्य को पूरा करने में नूरपुर ब्लड डोनर क्लब ने भी अपनी सहभागिता निभाई है।उन्होंने कहा कि आज के समय में नूरपुर ब्लड डोनर क्लब किसी परिचय का मोहताज नही रहा है।क्लब ने जो मंशा लेकर इस क्लब के गठन किया था जिसमें यह संकल्प लिया गया था कि कम से कम कोई इंसान रक्त की आपूर्ति ना होने से इस संसार से विदा ना हो उस संकल्प को नूरपुर का यह ब्लड डोनर क्लब खरा उतरा है। क्लब जहां कई रक्तदान शिविरों का आयोजन करता है वहीं आपातकाल में भी क्लब के सैंकड़ों सदस्य ना केवल क्षेत्रीय स्तर पर बल्कि देश के कई राज्यों में जरुरमन्दों को रक्त मुहैया करवाता है। इस रक्तदान शिविर में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, राजनीतिक पार्टियों, शैक्षणिक संस्थानों और धार्मिक संस्थाओं ने इस रक्तदान शिविर में भाग लिया।वही एसडीएम नूरपुर सुरिंद्र ठाकुर इस रक्तदान शिविर में बतौर मुख्यतिथि शामिल हुए।उन्होंने कहा कि रक्तदान बहुत ही पुनीत कार्य है और सभी को इसमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए। इस कार्यक्रम में विशेष वात यह रही कि इसमें सभी राजनीतिक दलों के कायक्रताओं ने भाग लिया। हर साल की तरह इस बार भी जो गरीब व कमजोर लोगों के लि एक सेहत के नजरिए से अच्छा कदम है।