कोरोना संकट के बीच 163 ने किया रक्तदान

एसके शर्मा । हमीरपुर

हमीरपुर जिला में कोरोना महाकाल के दौरान हमीरपुर ब्लड डोनर्स संस्था ने रेड क्रॉस सोसाइटी संस्था हमीरपुर के सौजन्य से खूनदान कैंप का आयोजन बड़सर तहसील परिसर प्रांगण में किया गया। इस मौके पर 163 ब्लड डोनर्स द्वारा कैंप में भाग लिया। विभिन्न वर्गों से लोगों ने बढ़-चढक़र इस अभियान में भाग लिया । इस मौके पर नायब तहसीलदार बड़सर गिरिराज, पुलिस विभाग के कई कर्मचारियों, शिक्षा विभाग के राकेश कुमार, पुलिस विभाग के राकेश कुमार, पंडित पंकज शर्मा, सुमित कुमार, सीमा देवी, संध्या देवी अंजली देवी, प्रमिला देवी सहित इस मौके पर कई युवाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया। इस मौके पर संस्था के सदस्य अजय कुमार पंकज धीर संजय कटोच विनोद कुमार विशाल कुमार सौरभ कुमार का योगदान अति सराहनीय रहा। इस मौके पर रेड क्रॉस सोसाइटी जिला शाखा हमीरपुर ने भी इस मौके पर कार्यक्रम के सफल आयोजन में अपनी भूमिका अदा की। स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ नरेश कुमार, डॉक्टर अमित तथा डॉ कुशा चौधरी, रेडक्रॉस सोसाइटी की इंदु शर्मा तथा बीना देवी, कमलेश कुमार, बड़सर पंचायत के उपप्रधान राकेश शर्मा द्वारा इस मौके पर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दिन भर कड़ी मेहनत के साथ कार्य किया गया।

इस मौके पर खून दान कैंप में भाग लेने के लिए आए लोगों का हौसला बढ़ाने के लिए विधायक इंद्रदत्त लखनपाल मौके पर पहुंचे तथा कैंप का जायजा लिया। संस्था द्वारा आयोजित करवाए गए इस कैंप में काफी संख्या में लोगों ने भाग लिया ऐसा पहली बार हुआ की खून दान करने के लिए बड़सर में 163 लोगों ने पंजीकरण करवाकर खून दान दिया। बडसर पंचायत के उप प्रधान राकेश शर्मा ने रेडक्रॉस सोसाइटी तथा हमीरपुर ब्लड डोनर्स संस्था के सदस्यों का उपमंडल मुख्यालय में कैंप आयोजित करने के लिए आभार प्रकट किया। इस मौके पर तहसीलदार बीना ठाकुर ने कैंप में शिरकत कर कार्यक्रम के आयोजन का पूरा जायजा लिया तथा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क लगाकर रखने के बारे में जागरूक किया। संस्था के अध्यक्ष सतीश शर्मा ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी तथा संस्था के साथ जुड़े सदस्यों तथा खून दान करने वाले लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे आने वाले समय में भी खून दान कैंपों का आयोजन किया जाता रहेगा तथा लोकगीत उन कार्यक्रमों में बढ़-चढक़र इसी प्रकार साथ दें।