केयर फाउंडेशन द्वारा रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन

एमसी शर्मा । नादौन

रोगियों के लिए रक्त उपलब्ध करवाने व लोगों को इस महादान के प्रति जागरूक करने के लिए कार्य कर रही प्रसिद्ध संस्था नादौन केयर फाउंडेशन द्वारा रविवार को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्य राजेश्वर परिहार ने बताया कि इस रक्तदान शिविर का आयोजन धौलासिद्ध बैल बिंग यूथ क्लब भौऊ तथा नादौन केयर फाउंडेशन के सौजन्य से राजकीय प्राइमरी स्कूल भौऊ में में किया गया । उन्होंने बताया कि शिविर का शुभारंभ तहसीलदार नादौन मनोहर लाल शर्मा द्वारा किया गया।

मनोहर लाल शर्मा ने अपने संबोधन में नादौन केयर फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा कि हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान अवश्य करना चाहिए। शर्मा ने इस अवसर पर पौधारोपण भी किया। रक्तदान शिविर में कुल 80 लोगों ने रक्त का महा दान किया, जिसमें 5 महिलाओं नीलम, अनीता, ज्योति, कुसुम लता व कल्पना ने भी रक्तदान किया । वहीं संस्था के अध्यक्ष शुभम कपिल ने धौलासिद्ध बैल विंग यूथ क्लब भौऊ के अध्यक्ष सोनू कुमार का इस शिविर के आयोजन में साथ आने के लिए धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से यह पांचवा शिविर आयोजित किया गया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि इस महादान में हमेशा अपना योगदान अवश्य दें, ताकि अस्पतालों में चल रही रक्त की भारी कमी को दूर किया जा सके।

गौर हो कि संस्था अभी तक सैकड़ों लोगों को आपात स्थिति में रक्त उपलब्ध करवा चुकी है तथा काफी बड़ी तादाद में अस्पतालों के लिए भी रक्तदान करवा चुकी है। वही क्लब के सदस्यों ने हमीरपुर से आए डॉक्टर कमलेश, डॉक्टर नंदिता व डॉक्टर कमलेश मैडम का भी तहे दिल से धन्यवाद किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान सुमना देवी, प्रदीप, सोनू ,संजीव, रमेश सहित दोनों संस्थाओं के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।