स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन

सुमित राठाैर। हमीरपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद 72वें स्थापना दिवस को रक्तदान दिवस के रूप में मनाएगी। एबीवीपी इकाई भोरंज भी स्थापना दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन करने जा रही है। शिविर में रक्तदान करने के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने इच्छुक नागरिकों से भी आवहान किया है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिशद इकाई भारेंज के अध्यक्ष निखिल ठाकुर ने बताया कि 9 जुलाई एबीवीपी के स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है, जिसका शुभारंभ सुबह 10ः30 पर किया जाएगा।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई भारेंज के अध्यक्ष निखिल ठाकुर ने बताया कि एबीवीपी के 72वें स्थापना दिवस के मौके पर बस्सी में रक्तदान षिविर लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते अस्पतालों में खून की कमी न हो, इस बात को ध्यान में रखते हुए विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्थापना दिवस को रक्तदान शिविर में मनाने का निर्णय लिया है। निखिल ठाकुर ने भोरंज की जनता से रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की है।

गौरतलब है कि रविवार को रक्तदान शिविर के आयोजन को लेकर एबीवीपी इकाई कार्यकर्ताओं एक बैठक रखी थी, जिसमें कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 से संबंधित सावधानियों को मद्देनजर रखते हुए शिविर के आयोजन की रूपरेखा तैयार भी की। बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अंकित चंदेल, विश्वविद्यालय में शोध कार्य प्रमुख रिंकू, विश्वविद्यालय इकाई कार्यकर्ता प्रवीण कुमार, इकाई अध्यक्ष भोरंज निखिल ठाकुर, पूर्व इकाई अध्यक्ष प्रिस सहित पूर्व तहसील संयोजक आकाश शर्मा भी शामिल रहे।