मंदिर पर मंडरा रहा पेड़ों का खतरा

उज्जवल हिमाचल। फतेहपुर

उपमंडल फतेहपुर के गनोड़ स्थित श्री गुरु रविदास मंदिर पर हल्के से भी तूफ़ान कारण पेड़ों के गिरने का खतरा बना रहता है। बता दें सरकारी भूमि लीज पर होने के बाद गुरु रविदास सभा ने उक्त स्थान पर गुरु रविदास के भव्य मंदिर का निर्माण करवाया था। बताते हैं जब मंदिर का निर्माण हुआ था, तब मंदिर के परिसर में दर्जनों हरे-भरे खैर के पेड़ हुआ करते थे, जो धीरे-धीरे सूख गए या सूखा दिए गए कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन मंदिर के पीछे सफेदे के हल्के पेड़ हुआ करते थे, जो आजकल भारी भरकम हो चुके हैं। अब जैसे ही हबा चलती है।

भारी भरकम पेड़ झुककर मंदिर की गोमटी तक को छू जाते हैं। इसी के चलते तेज हबा या तूफान दौरान पेड़ों के टूट कर मंदिर के ऊपर गिरने का डर हमेशा बना रहता है। गुरु रविदास सभा ने वन विभाग से गुहार लगाई है कि मंदिर के पीछे लहलहा रहे हरे सफेदे के पेड़ों को कटवाते हुए मंदिर को सुरक्षा प्रदान करें।