कल से बोर्ड परीक्षाएं आरम्भ, परीक्षा केन्द्रो में CCTV कैमरों की होगी नजर

उज्जवल हिमाचल। सोलन

हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड की कल से बोर्ड परीक्षाए आरम्भ होने जा रही है। जिसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी प्रबंध पूर्ण कर लिए हैं। बोर्ड परीक्षाओं के लिए जिला सोलन में 151 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए है जिनमें से दस निजी स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः हथियारबंद युवक कॉलेज के अंदर घुसने से कॉलेज में गर्माया माहौल

उच्च शिक्षा विभाग के उपनिदेशक जगदीश चंद नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सोलन में 151 परीक्षा केन्द्रो में बोर्ड की 12 वीं और दसवीं की परीक्षाएं करवाई जाएंगी। कल सुबह पौने 9 बजे 12 वीं की अंग्रेजी की परीक्षा होगी। तीन स्तरीय उड़न खडोले नकल पर लगाम लगायेंगे। वहीं परीक्षा केन्द्रो में सीसीटीवी कैमरों की नजर होगी।

संवाददाताः अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।