सोलन में आज पूरा दिन रहा पानी का कट, जनता हुई बेहाल

Today there was a water cut in Solan for the whole day, the public was in trouble
लो वोल्टेज की कमी से हो रही परेशानी
उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन नगर निगम के क्षेत्र में बीते कई दिनों से पानी की कमी चल रही है। जिसका मुख्य कारण गिरी नदी से पानी का सही से सप्लाई ना होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार सिरमौर जिला में बिजली के लो वोल्टेज के चलते यह समस्या उत्पन्न हो रही है। सोलन में गयारह लाख गैलन पानी है। जो कि पर्याप्त नहीं है व सोलन शहर को 18 से 20 लाख गैलन पानी की आवश्यकता रहती है।

यह भी पढ़ें : चंबा का कैंथली-डूघली मार्ग बना सड़क हादसों का अड्डा

नगर निगम सोलन की मेयर ने बताया कि पानी की कमी चल रही है। गिरी नदी से उन्हें पर्याप्त मात्रा में पानी सप्लाई नहीं हो रही है जिसकी मुख्या सब स्टेशन जो पानी को लिफ्ट करने के लिए लगाया गया था उस से कई जगह पर बिजली सप्लाई की जा रही है जिस से आए दिन लो वोल्टेज हो रही है। उन्होंने कहा कि उन्होंने सिरमौर जिला के संबंधित अधिकारियों से इस बारे में बात की है व करीब एक सप्ताह तक यह पानी की कमी रह सकती है। हालांकि दोनों जिलों के अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है।

संवाददाता : अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।